नवरात्रि के लिए आप रंगोली के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें वाइट कलर से गोला बनाकर उसमें मां दुर्गा के चेहरे का चित्र बनाया गया है. त्रिशूल, मां के पद चिन्ह और श्रृंगार का सामान दिखाया गया है. गोले से आसपास गेंदे के फूल और इलेक्ट्रॉनिक डेकोरेशन लाइट्स से लगाई हैं. जो इस डिजाइन में चार-चांद लगा रही हैं. ( Credit : shreeization )
अगर आप सिंपल रंगोली बनाना चाहती हैं, तो इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. इसमें वाइट कलर से सर्कल बनाकर अंदर दूसरे कलर से जय मां काली लिखा है. साथ ही मां के चेहरे की आकृति और आसपास में स्वास्तिक का चिन्ह बनाया है. इसके अलावा सर्कल के आसपास ग्रीन और दूसरे कलर से सिंपल डिजाइन बनाया गया है. ( Credit : anamika.kesharwani.528 )
रंगोली का डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है. आप नवरात्रि के लिए इससे भी आइडिया ले सकती है. उसमें कई कलर को मिक्स करा गया है. साथ ही शुभ नवरात्रि लिखा है और मां के पद चिन्ह बनाएं गए हैं. येलो कलर के सर्कल बनाकर अंदर मां दुर्गा के चेहरे की आकृति बनाई गई है. साथ ही रंगोली के आसपास में दीए और फूल लगाए गए हैं. ( Credit : ranjitankofficial )
शारदीय नवरात्रि में डांडिया नाइट का इंतजार लोगों को बहुत रहता है. ऐसे में आप रंगोली में इसे बना सकती हैं जैसे कि इस रंगोली डिजाइन में सर्कल बनाकर अंदर महिला और पुरुष को गरबा करते हुए दिखा गया है. साथ ही आसपास में सिंपल डिजाइन बनाया है और दीयों से सजाया गया है. ये रंगोली डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है. ( Credit : easyrangoliforu )
नवरात्रि के लिए अगर आप सिंपल और यूनिक रंगोल डिजाइन खोज रही हैं, तो ये इस डिजाइन को कॉपी कर सकती है. इसमें देवी मां के चेहरे की आकृति बनाई गई है साथ ही एक तरफ कलश और दूसरी तरफ पत्ते का चित्र बनाकर उसमें हल्दी और सिंदूर रखा दिखाया है. जो बहुत ही सुंदर लग रहा है. इस डिजाइन को बनाना भी आसान रहेगा. ( Credit : anita_talekar_kadam )
रंगोली का ये डिजाइन बहुत ही बेहतरीन लग रहा है. इसमें ब्लू कलर का स्कर्ल बनाया है और अंदर देवी मां के पद चिन्ह बनाए गए हैं. साथ ही आसपास में अलग-अलग रंगों से डिजाइन बनाया गया है. जो बहुत ही सुंदर लग रहा है. आप इस तरह का रंगोली डिजाइन भी नवरात्रि के दौरान बना सकती हैं. ( Credit : krutikarangoliart )