Kalki 2898 AD: दीपिका का कटा पत्ता, अब 600 करोड़ी एक्ट्रेस मचाएगी प्रभास के साथ धमाल? फैन्स ने दिया हिंट
TV9 Bharatvarsh September 22, 2025 01:42 PM

Kalki 2898 AD Sequel: प्रभास के लिए अगले 2 साल काफी सॉलिड रहने वाले हैं. वजह है उनकी वो फिल्में, जिसपर फिलहाल काम कर रहे हैं. अगले साल की शुरुआत वो ‘द राजा साब’ के साथ करने वाले हैं. जिसका शूट अबतक खत्म नहीं हुआ. इसके साथ ही फैन्स की निगाहें उनकी दूसरी फिल्मों पर भी है. जिसमें से एक Kalki 2898 AD का सीक्वल भी है. फिल्म के पहले पार्ट को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसने दुनियाभर से 1000 करोड़ से ज्यादा कमाए. पर जबसे दीपिका पादुकोण के एग्जिट की बात सामने आई है. फैन्स काफी परेशान लग रहे हैं.

दीपिका पादुकोण के फिल्म‘कल्कि 2898एडी’ से बाहर होने की वजह हर तरफ कुछ अलग ही बताई जा रही है. कहीं कहा गया है कि ज्यादा फीस की डिमांड थी. तो कई जगह ऐसी खबरें हैं कि उनका रोल छोटा कर दिया गया. जिसके बाद यह फैसला लिया गया. पर फिल्म में वो अहम किरदार में थीं, तो उनका फिल्म से बाहर होना किसी झटके से कम नहीं है. तो क्या मेकर्स फैन्स की दिखाई राह पर चलने वाले हैं.

दीपिका की जगह कौन होगी?

दीपिका पादुकोण के फिल्म से बाहर होने के बाद फैन्स का एक ही सवाल है कि वो रोल कौन करेगा. जहां कुछ फैन्स काफी निराश हैं, तो कुछ ने नए नाम का सजेशन भी दे दिया है. दरअसल मेकर्स ने अबतक ऐलान नहीं किया है कि उनका रोल कौन करेगा. पर उम्मीद है कि जल्द ही प्रभास के अपोजिट एक्ट्रेस को फाइनल किया जाए. फैन्स ने एक नहीं, कई एक्ट्रेस के नाम बताए हैं, जो दीपिका की जगह ले सकती हैं. सोशल मीडिया पर एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है, जो हैं अनुष्का शेट्टी. दरअसल फैन्स का कहना है कि उनको फिल्म में जोड़ने से फ्रेशनेश आएगी.

अगर फिल्म में अनुष्का शेट्टी को फाइनल किया जाता है, तो प्रभास के साथ उनकी केमिस्ट्री भी देखने को मिलेगी. यहां तक कि एक्ट्रेस का उनके साथ नाम भी जुड़ चुका है. दोनों की अक्सर डेटिंग की खबरें आती रही हैं. दोनों की सबसे बड़ी फिल्म ‘बाहुबली पार्ट 1’ एंड ‘पार्ट 2’ है. दरअसल पहले पार्ट ने दुनियाभर से 650 करोड़ का कारोबार किया था. अब देखना होगा कि मेकर्स इस नाम पर क्या फैसला लेते है?

इससे पहले दीपिका ने छोड़ी ये फिल्म

दरअसल दीपिका पादुकोण को कुछ वक्त पहले प्रभास की ‘स्पिरिट’ ऑफर हुई थी. पर एक्ट्रेस के 8 घंटे काम करने पर सहमति नहीं बनी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर भी देखी गई. दरअसल तृप्ति डिमरी को फिल्म से जोड़ा गया, तो वांगा ने दीपिका पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि तृप्ति के खिलाफ नेगेटिव पीआर करवाया गया है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.