22 सितंबर भारत के लिए बड़ा एतिहासिक दिन है. आज यानी सोमवार से जीएसटी 2.0 लागू हो गया. कई घरेलू सामानों के अलावा कारें, इश्योरेंस पॉलिसीज आदि सामान सस्ते हो गए. उम्मीद थी कि इसका असर शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो H-1B visa पर जो शुल्क बढ़ाने का ऐलान किया है. उसने बाजार का मूड पूरी तरह से ऑफ कर दिया. बाजार खुलने के मात्र दो मिनट के अंदर सेंसेक्स में 475 अंकों की गिरावट देखने को मिली. जिसकी वजह से शेयर बाजार निवेशकों को 1.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया. ट्रंप के फैसले के बाद आईटी कंपनियों को इमिग्रेशन चार्ज के रूप में ज्यादा भुगतान करना होगा. जिसकी वजह से विदेशी जमीन पर कंपनियों की कॉस्ट में इजाफा होगा. यही कारण हैं कि देश की आईटी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. टीसीएस से लेकर इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं.
शेयर बाजार में गिरावटसोमवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 9 बजकर 32 मिनट पर 175.71 अंकों की गिरावट के बाद 82,450.52 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि 9 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 475 अंकों की गिरावट के साथ 82,151.07 अंकों के साथ दिन के लोअर लेवल पर दिखाई दिया था. खास बात तो ये है कि शुक्रवार को भी सेंसेक्स 82,626.23 अंकों पर गिरावट के साथ बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी लाल निशान पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है. दो मिनट में निफ्टी 115.45 अंकों की गिरावट के साथ 25211.60 अंकों पर आ गया था. लेकिन अब निफ्टी में थोड़ी रिकवरी देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से 9 बजकर 35 मिनट पर निफ्टी 22 अंकों की गिरावट के साथ 25,301.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है.
आईटी शेयरों में गिरावट?ट्रंप के H-1B visa का शुल्क बढ़ाने के बाद देश की आईटी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार देश की सबसे बड़ी आइ्रटी कंपनी टीसीएस के शेयर 2.23 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि इंफोसिस के शेयरों में 2.07 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. टेक महिंद्रा का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. एचसीएल टेक का शेयर भी 2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर फ्लैट कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है.
निवेशकों को दो मिनट में कितना नुकसान?भले ही शेयर बाजार धीरे धीरे रिकवर कर रहा हो, लेकिन शेयर बाजार दो मिनट में दिन के लोअर लेवल पर पहुंच गया था, जिसकी वजह से निवेशकों को डेढ़ लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ. आंकड़ों के अनुसार जब सेंसेक्स दिन के लोअर लेवल पर पहुंचा तो बीएसई का मार्केट कैप 4,64,76,608.46 करोड़ रुपए पर था. जबकि शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद मार्केट कैप 4,66,32,723.37 करोड़ रुपए पर दिखाई दे रहा था. इसका मतलब है कि निवेशकों को दो मिनट में 1,56,114.91 करोड़ रुपए का नुकसान होता हुआ दिखाई दिया.