Jokes: नई-नई शादी के बाद संता कंफ्यूज हो गया कि बातचीत कैसे शुरू करूं,आधे घंटे सोचने के बाद आखिर अपनी बीवी से.. पढ़ें आगे
Rochak Khabare Hindi September 22, 2025 09:42 PM

Joke 1:

संता :- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे
बंता :- अपनी बीवी को भी लाऊंगा

संता :- शेर के पिंजरे में अगर तेरी वाइफ और साली

दोनों गिर गयी तो तू किसको बचाएगा.. ?

बंता :- संते मैं तो शेर को बचाऊंगा,

आखिर दुनिया में अब शेर बचे ही कितने हैं ?

Joke 2:

राहुल : पापा मुझे एक लड़की पसंद है , मैं उससे 

शादी करना चाहता हूँ

पापा : क्या वो भी तुझे पसन्द करती है ?

राहुल : हाँ जी हाँ

पापा : जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे 

अपनी बहू नहीं बना सकता 

Joke 3:

पप्पू फिजिक्स का एग्जाम देने गया, पेपर में सवाल पूछा गया...

सवाल: कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?

पप्पू का जवाब: बेसन के पकौड़े।

Joke 4:

पप्पू ज्योतिष के पास जाकर बोला...

ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र कौन बनाता है।

चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो, सामने गड्ढा हो,

बिजली का ट्रांसफार्मर हो या कैसा भी वास्तु दोष हो, दुकान पर भीड़ हमेशा बनी ही रहती है।

Joke 5:

नई-नई शादी के बाद संता कंफ्यूज हो गया कि… साला बातचीत कैसे शुरू करूं…
.
आधे घंटे सोचने के बाद आखिर अपनी बीवी से –
“आपके घरवालों को पता तो है ना कि…
आज आप रात यही रूकेंगी ?”

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.