नमस्कार, देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए पढ़िए TV9 का News in Brief. सबसे पहले जानते हैं
आज के प्रमुख इवेंट्ससोना की कीमत सोमवार को 2,200 रुपये बढ़कर 1,16,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गई है. चांदी में भी तेजी देखी गई. इसकी कीमत 4,380 रुपये बढ़कर 1,36,380 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो अबतक का उच्चतम स्तर है. इस साल चांदी 52.04% यानी 46,680 रुपये महंगी हो चुकी है. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के चेयरमैन डॉ. डी. के. सुनील ने कहा कि अक्टूबर तक भारत को 3 तेजस MK1A एयरक्राफ्ट मिलेंगे. 2026 के अंत तक तेजस MK2 की पहली उड़ान होगी. मिग-21 की जगह अब स्वदेशी तेजस लेगा, जो एक 4.5 जेनरेशन, ऑल वेदर, मल्टीरोल फाइटर जेट है, जिससे भारत की वायु शक्ति और आत्मनिर्भरता बढ़ेगी. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के नाम पत्र लिखा. PM ने नेक्स्ट जेनरेशन GST सुधारों को बड़ा उपहार बताया. 22 सितंबर से लागू इन सुधारों में खाना, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट जैसी आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स 5% से घटाकर शून्य किया गया है. इससे किसानों, महिलाओं, युवाओं, गरीबों, व्यापारियों और लघु उद्योगों को लाभ मिलेगा और त्योहारों के समय छूट भी दी गई है. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान सुपर 4 मैच में फखर जमान के आउट होने पर विवाद हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तीसरे अंपायर रुचिरा पलियागुरुगे के फैसले को गलत बताते हुए ICC में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है. PCB और कप्तान सलमान आगा ने फैसले पर आपत्ति जताई. सोशल मीडिया पर भी फैसले को लेकर फैंस बंटे नजर आए. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मशहूर गायक जुबिन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया. वे नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने सिंगापुर गए थे. 23 सितंबर को गुवाहाटी के पास राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. असम सरकार ने मौत की असली वजह जानने के लिए दोबारा पोस्टमार्टम कराने का फैसला लिया है. अंतिम संस्कार में पत्नी गरिमा और परिवार मौजूद रहेंगे. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
फोटो ऑफ द डेकर्नाटक के मंगलुरु स्थित प्रसिद्ध गोकर्णनाथेश्वर मंदिर के पास नवरात्रि उत्सव मनाया गया. इस दौरान कलाकारों ने अपने शरीर पर बाघ की आकृति बनाकर पारंपरिक बाघ नृत्य किया. यह नृत्य कर्नाटक की सदियों पुरानी लोक कला है, जिसे हुली वेष या पिली वेष भी कहते हैं. इसमें कलाकार बाघ की चाल और हरकतों की नकल करते हैं.
5 राज्यों की 5 बड़ी खबरें