Study Tips: 9 पॉइंट में समझें कैसे पढ़ा हुआ रहेगा याद, स्कूल, कॉलेज और प्रतियोगी परीक्षा में आएगा काम
TV9 Bharatvarsh September 23, 2025 11:42 PM

Study Tips: अक्सर ऐसा होता है कि हम किताबें पढ़ तो लेते हैं, क्लास में लैक्चर भी सुन लेते हैं, लेकिन जब जरूरत पड़ती है तो याद ही नहीं आता कि क्या पढ़ा-सुना था. ये कहानी स्कूल, कॉलेज या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अमूमन प्रत्येक छात्र की आती है. ऐसे में सभी की प्राथमिकता नोट्स बनना होता है. कुल जमा समझें तो नोट्स सिर्फ कागज पर लिखे शब्द नहीं होते, बल्कि ये हमारी याददाश्त का आधार होते हैं.

आज की बात इसी पर… जानेंगे कि आखिर नोट्स बनाने का सही तरीका क्या है? तो चलिए 9 पॉइंट से समझते हैं कि बेस्ट नोट्स कैसे बनाएं.

1. हर बात मत लिखें, सिर्फ जरूरी चीज पकड़ें

क्लास या किताब में हर एक लाइन को कॉपी करना जरूरी नहीं है. ऐसा करने से आप समझने की बजाय बस लिखने में समय बर्बाद कर देंगे. बेहतर होगा कि मुख्य विचार, महत्वपूर्ण शब्द और हेडलाइन पकड़कर लिखें.

2. शॉर्टकट्स और सिंबल का इस्तेमाल करें

नोट्स जल्दी और आसान बनाने के लिए लंबे वाक्यों की जगह छोटे शब्द, संक्षिप्त रूप और प्रतीक चिन्ह इस्तेमाल करें. जैसे because की जगह bcoz या → (एरो) का इस्तेमाल. इससे आपका समय बचेगा और नोट्स कॉम्पैक्ट रहेंगे.

3. ध्यान लगाने वाली जगह चुनो

अगर आपके आस-पास शोर है या मोबाइल लगातार बज रहा है तो नोट्स बनाना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए पढ़ाई के लिए ऐसी जगह चुनें जहां दिमाग शांत हो और आप आराम से बैठ सकें. एकाग्रता से बने नोट्स ज्यादा असरदार होते हैं.

4. सवाल पूछें और नोट्स शेयर करें

कभी कुछ समझ न आए तो क्लास में या दोस्तों से पूछने में झिझकें नहीं. अपने नोट्स दूसरों से शेयर करें और उनके नोट्स भी देखें. इससे आपको पता चलेगा कि कहीं कोई जानकारी छूटी तो नहीं है.

5. हेडिंग और बुलेट पॉइंट्स का सही इस्तेमाल करें

बड़े टॉपिक्स को हेडिंग और छोटे पॉइंट्स को बुलेट्स में लिखो. इस तरह जानकारी व्यवस्थित रहेगी और बाद में रिवीजन के वक्त सब कुछ साफ-साफ दिखेगा.

6. अपने शब्दों में लिखें

किताब या टीचर के शब्द ज्यों-के-त्यों लिखने की बजाय अपने अंदाज में लिखें. जब आप खुद समझकर लिखते हैं तो दिमाग उसे लंबे समय तक याद रखता है. ये तरीका रटने से कहीं बेहतर है.

7. रिव्यू करना न भूलें

नोट्स बनाने के बाद उन्हें एक-दो दिन में दोबारा जरूर पढ़ें. अगर कोई कमी लगे तो सुधारें या नए पॉइंट्स जोड़ें. इस दोहराव (Review) से आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और जानकारी दिमाग में मजबूत बैठेगी.

8. अलग-अलग तरीके आजमाएं

हर किसी के लिए एक ही तरीका सही नहीं होता. आप चाहें तो Cornell Method, माइंड मैप या चार्ट्स ट्राय कर सकते हैं. अलग-अलग तरीके अपनाकर देखें कि आपके लिए सबसे आसान और असरदार कौन सा है.

9. पहले से झलक देखें

क्लास या पढ़ाई शुरू करने से पहले विषय की एक झलक जरूर लें. यानी हेडिंग, सब हेडिंग या सारांश पढ़ लें. इससे क्लास में सुनते समय आप जल्दी कनेक्ट कर पाएंगे और नोट्स बनाना आसान होगा.

ये भी पढ़ें-पढ़ाई या कम्प्यूटर स्क्रीन पर लंबे समय तक काम! 20:20:20 वाले नियम से आंखों को मिलेगा आराम, फोकस बढ़ाने में भी मददगार

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.