Chaitanyananda Saraswati Molestation Allegations : चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 छात्राओं ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप, केस दर्ज, आरोपी फरार
Newsroompost-Hindi September 24, 2025 05:42 PM

नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित श्री शारदा भारतीय प्रबंधन संस्थान की 17 छात्राओं ने संस्थान के प्रबंधक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी पर छेड़छाड़ समेत गंभीर आरोप लगाए हैं। यह सभी छात्राएं ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप पर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (PGDM) कोर्स कर रही हैं। छात्राओं का आरोप है कि स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती ने उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेजे और जबरन शारीरिक संपर्क बनाने की कोशिश की। वहां काम करने वाली कुछ वॉर्डन पर छात्राओं ने दबाव बनाने का आरोप लगाया। पुलिस ने चैतन्यानंद के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। चैतन्यानंद फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

श्री शारदा भारतीय प्रबंधन संस्थान श्री शृंगेरी मठ के द्वारा संचालित होता है। मठ के प्रशासक पीए मुरली की तरफ से चैतन्यानंद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई। जांच के दौरान कुल 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए जिनमें से 17 छात्राओं ने आरोपी चैतन्यानंद पर अश्लील संदेश भेजने, छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी वॉल्वो कार पर एंबेसी की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमता था। पुलिस ने वॉल्वो कार को जब्त कर लिया है। संस्थान के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

श्री शारदा पीठम् शृंगेरी आश्रम की तरफ से इस मामले में बयान कर बताया गया है कि चैतन्यानंद सरस्वती गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल था। पीठ ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शृंगेरी पीठ ने स्पष्ट किया है कि श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट-रिसर्च एआईसीटीई (AICTE) से मान्यता प्राप्त है और इसके संचालन की जिम्मेदारी चैतन्यानंद को सौंपी गई थी मगर अब उसके गलत आचरण और अनुचित गतिविधियां के चलते उससे पीठ ने सभी संबंध समाप्त कर दिए है। पीठ ने बताया है कि संस्थान का संचालन पीठ द्वारा गठित गवर्निंग काउंसिल करती है, जिसकी अध्यक्षता प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. कृष्णा वेंकटेश कर रहे हैं। छात्राओं के हितों की पूरी सुरक्षा की जाएगी।

The post Chaitanyananda Saraswati Molestation Allegations : चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 छात्राओं ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप, केस दर्ज, आरोपी फरार appeared first on News Room Post.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.