SI Paper Leak : अब तक 130 आरोपी धरे गए प्रोबेशन पर तैनात तीन सब-इंस्पेक्टर भी गिरफ्तार, पुलिस ने बढ़ाई जांच की रफ्तार
aapkarajasthan September 24, 2025 07:42 PM

राजस्थान में बहुचर्चित सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टरों (एसआई) को गिरफ्तार किया है। एडीजी एटीएस एवं एसओजी वी.के. सिंह ने बताया कि जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर इन प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टरों की संलिप्तता साबित हुई है।

गिरफ्तार आरोपियों में परमेश चौधरी (26), निवासी मालियों की ढाणी, ग्राम त्योड़ा, थाना सांभर, जयपुर ग्रामीण, वर्तमान में पुलिस लाइन टोंक में कार्यरत; मनोहर सिंह (25), निवासी ग्राम सेडिया, थाना करडा, जालौर, वर्तमान में पुलिस लाइन कोटा सिटी में कार्यरत; और मनोहर लाल (26), निवासी वियो का गोलिया, ग्राम पुनासा, थाना भीनमाल, जालौर, वर्तमान में पुलिस लाइन सिरोही में कार्यरत शामिल हैं।

परीक्षा से पहले हल किया गया पेपर पढ़कर पास किया
जांच में पता चला कि तीनों ने पेपर लीक माफिया गिरोह के जरिए परीक्षा से पहले हल किया गया पेपर पढ़कर परीक्षा पास की थी। इसके आधार पर परमेश चौधरी का मेरिट संख्या 180, मनोहर सिंह का मेरिट संख्या 38 और मनोहर लाल का मेरिट संख्या 171 पर चयन हुआ। एसओजी ने 23 सितंबर 2025 को तीनों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों के अनुसार, मामले में अब तक 59 सब-इंस्पेक्टर सहित कुल 130 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.