Jokes: एक हैदराबादी का घर के बिजली का बिल 20000 रूपये आया, गुस्से में वह बिजली विभाग के कार्यालय में पहुँच गया, पढ़ें आगे
Varsha Saini September 24, 2025 06:05 PM

Joke 1:

लड़का – आई लव यू
लड़की – शकल  देखी है
लड़का – अरे नहीं रे…
इतनी भी खराब नहीं है
शकल तुम्हारी…

Joke 2:

शादी में एक हसीना को इम्प्रेस कर
ही रहा था कि तभी
दूर के जलकुकड़े चाचा पास आकर
बोले –
“और बेटा
अकेले आये हो ?
बहु को साथ नहीं लाये…?”

d

Joke 3:

कृपया पीकर एटीएम न जायें
कल रात
एक मित्र 500  का नोट फाड़ दिये
और सफेद पर्ची जेब में
रख के चले आये…

Joke 4:

पापा लाये मोटर कार
मोटर कार मोटर कार
उसके नीचे पहियें चार
पहिये चार पहिये चार
पो पो पो पो करती है
जब इधर उधर वो चलती है
कुछ भी लिख दो लोग पढ़ते
जरूर है
और वो भी ट्यून के साथ

Joke 5:

She – मैं अपने पापा की परी हूं
He – मैं भी अपने पापा का पारा हूँ
She – पारा ? ये क्या है ?
He – मुझे देखते ही उनका
पारा चढ़ जाता है

d

Joke 6:

एक हैदराबादी का घर के बिजली का बिल 20000 रूपये आया ।

गुस्से में वह बिजली विभाग के कार्यालय में पहुँच गया ।

और वहाँ के अधिकारी से पूछा –

“क्या रे बाबा, जहन्नुम की आग मेरे मीटर से, जला रे क्या ?”

अधिकारी – “नहीं चाचा !

ये जो तुम घर को जन्नत समझ के दिन-रात AC चला रे न,

ये उसका बिल है ।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.