Travel Tips: कश्मीर में इन जगहों पर घूम सकते हैं आप भी, आ जाएगा आपको मजा
Rajasthankhabre Hindi October 06, 2025 07:42 PM

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर दिवाली की छुट्टियों में कही घूमने जाने का प्लॉन कर रहे हैं तो फिर आप इस बार कश्मीर जा सकत हैं वैसे पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर लोगों के दिलों में डर बैठा दिया था। लेकिन घाटी में पर्यटन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है। तो चलिए कश्मीर की ऐसी जगह के बारे में बताते हैं जहां आप जा सकते है।

श्रीनगर
आप इस बार श्रीनगर जा सकते है। यह कश्मीर की राजधानी अपने प्राकृतिक नजारों के लिए दुनियाभर में मशहूर है, डल झील पर शिकारा राइड पर्यटकों के लिए सबसे यादगार एक्सपीरियंस में से एक मानी जाती है, यहां का मुगल गार्डन और शालीमार बाग जैसे बगीचे भी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

गुलमर्ग
आप गुलमर्ग भी जा सकते हैं, श्रीनगर से लगभग 55 किलोमीटर दूर स्थित है, अपनी फूलों की घाटी और बर्फीले पहाड़ों के लिए यह जगह फेमस है, यहां का गोंडोला राइड पर्यटकों को ऊंचाई से कश्मीर का दीदार कराता है, गुलमर्ग में बर्फ के छोटे मंदिर, हरे भरे मैदान और बॉलीवुड फिल्मों के शूटिंग स्पॉट भी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

pc- incredibleindia.gov.in

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.