मोहम्मद शमी ने स्मृति मंधाना को किया चोटिल, डर के मारे छोड़ना पड़ा था मैदान
admin October 09, 2025 09:23 PM

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के होश उड़ा देते हैं. उनकी पेस और स्विंग अकसर बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाती है लेकिन उनकी ये गेंदें विरोधी बल्लेबाजों को चोट भी पहुंचाती हैं. कुछ ऐहा ही स्मृति मंधाना के साथ भी हुआ था. महिला वनडे क्रिकेट की नंबर 1 बल्लेबाज स्मृति मंधाना को मोहम्मद शमी की गेंद पर चोट लग गई थी. ये कहानी खुद शमी ने एक इंटरव्यू में बताई थी. शमी ने बताया कि उन्होंने छोटे से रनअप से मंधाना को तीन गेंद फेंकी और वो बुरी तरह चोटिल हो गईं, जिसके बाद ये तेज गेंदबाज मैदान छोड़कर ही चला गया.

मंधाना को शमी ने किया था चोटिल

स्मृति मंधाना को चोटिल करने के सवाल पर शमी ने वो कहानी सुनाई. शमी ने कहा, ‘2015 वर्ल्ड कप के बाद मेरा घुटने का ऑपरेशन हुआ था. वीमेंस टीम आई थी हुई थी प्रैक्टिस करने.फीजियो बोले कि आपको शॉर्ट रन अप से 4-5 ओवर डालने हैं.मैंने कहा कि क्या मैं इनको डाल सकता हूं. मैं अकेले ओवर डालने में बोर हो जाता हूं.तो मुझे बल्लेबाज चाहिए. उनको लगा कि 4-6 कदम से क्या ही तेज डालेगा. वैसे भी एक टांग से तो लंगड़ा ही रहा था मैं.हमने लड़कियों से भी पूछा कि 4-5 कदम से बॉल डालेंगे तो आप तैयार हैं, तो उन्होंने भी हां कह दिया.’ शमी ने आगे कहा, ‘उन्होंने ये नहीं सोचा कि गेंद स्विंग भी होगी. उन्हें बस पेस का आइडिया था. पहली दो गेंद मैंने उन्हें आउट स्विंग फेंकी और वो दोनों बार बीट हो गईं.उसके बाद मैंने अंदर वाली गेंद डाली और गेंद उनके इनर थाई पर लग गई.मैं इसके बाद वहां से चला गया.’

मोहम्मद शमी हैं टीम इंडिया से बाहर

बता दें मोहम्मद शमी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 सीरीज के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली. टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने 9 विकेट हासिल किए थे. लेकिन इसके बाद आईपीएल में शमी की जमकर धुनाई हुई और फिर उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.