India Women vs Australia Women Live Score, Cricket World Cup: जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत
admin October 12, 2025 04:23 PM

India Women vs Australia Women Live Score, Cricket World Cup 2025 Updates: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया अपना चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच ये मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा.हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन साउथ अफ्रीका ने भारत के विजय अभियान को रोक दिया था. ऐसे में भारतीय टीम की नजर जीत की पटरी पर लौटने पर रहने वाली है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 59 मैच हुए हैं. इसमें 48 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है, जबकि भारतीय महिला टीम केवल 11 बार ही जीत हासिल कर पाई है. वहीं, महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया 13 बार आमने-सामने हुए हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 बार जीत हासिल की है, जबकि भारतीय महिला टीम ने 3 मैच ही जीत सकी है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.