सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कौन सी है? सितंबर में इस SUV पर टूट पड़े ग्राहक, जानें डिटेल्स
et October 13, 2025 01:42 AM
अगर आप आने वाले दिनों में एक SUV कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इस बात का फैसला काफी सोच- समझकर करना चाहिए कि आपको कौन सी SUV खरीदनी है. अलग अलग कार निर्माता कंपनियों द्वारा बाजार में अलग अलग SUV ऑफर की जाती हैं. आज हम आपको सितंबर 2025 की टॉप सेलिंग SUV के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.



सितंबर 2025 की टॉप सेलिंग SUV

सितंबर 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सन (Tata Nexon) है. बीते महीने में टाटा नेक्सन को 22,573 लोगों ने खरीदा है. आपको बता दें कि टाटा नेक्सन की यह सेल पिछले साल के मुकाबले 97 प्रतिशत ज्यादा है. टाटा नेक्सन की कीमत की बात करें तो टाटा नेक्सन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.32 लाख रुपये है.



सितंबर 2025 की दूसरी टॉप सेलिंग SUV

सितंबर 2025 की दूसरी टॉप सेलिंग SUV मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) है. मारुति सुजुकी डिजायर को इस दौरान कुल 20,038 ग्राहक मिलें हैं. मारुति सुजुकी डिजायर की यह सेल सालाना आधार पर 85 प्रतिशत ज्यादा है. मारुति सुजुकी डिजायर की कीमत की बात करें तो इस SUV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.26 लाख रुपये है.



हुंडई क्रेटा सेल्स

कार निर्माता कंपनी की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) SUV बिक्री के मामले में सितंबर 2025 में तीसरे स्थान पर रही है. इस दौरान हुंडई क्रेटा को कुल 18,861 ग्राहक मिले हैं. हुंडई क्रेटा की यह सेल सालाना आधार पर 19 प्रतिशत ज्यादा है. हुंडई क्रेटा की कीमत की बात करें तो हुंडई क्रेटा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.73 लाख रुपये है.



महिंद्रा स्कॉर्पियो सेल्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio N and Classic) सितंबर 2025 में चौथी टॉप सेलिंग SUV है. इस दौरान महिंद्रा स्कॉर्पियो सीरीज को कुल 18,372 ग्राहक मिलें. सितंबर की यह सेल सालाना आधार पर 27 प्रतिशत ज्यादा है. महिंद्रा स्कॉर्पियो की शुरुआती कीमत 12.98 लाख रुपये है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.