पप्पू यादव का एनडीए सीट शेयरिंग पर तंज, बोले- सीएम नीतीश को फिनिश करने का अभियान
Samachar Nama Hindi October 13, 2025 02:42 AM

पटना, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। इस पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव समेत विपक्षी दल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) पर हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि संजय झा ने आज अपना मिशन पूरा कर लिया। नीतीश कुमार को सीएम की गद्दी छोड़ने के लिए मजबूर करने का षड्यंत्र पूरा।

उन्होंने कहा कि भाजपा 101 सीट और भाजपा की एच टीम, मतलब मोदी के हनुमान को 29 सीट और पिछलग्गू दो टीम को 12 सीटें दी गईं। अर्थात् टीम भाजपा 142 सीट पर लड़ेगी और जेडीयू 101 पर। नीतीश को फिनिश करने का अभियान पूरा, अति पिछड़ा और दलित समाज चेत जाओ, भाजपा भगाओ, अपना अधिकार और सम्मान बचाओ।

वहीं, कांग्रेस सांसद मनोज सिंह ने कहा कि हम जीतन राम मांझी से पूछना चाहते हैं कि उन्हें सिर्फ 6 सीटें मिलीं। क्या 6 सीटों से दलित समाज को सम्मान मिल गया? आप बोल रहे थे कि राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए 15 सीटें चाहिए। मेरा सवाल जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से है कि क्या 6-6 सीटों से कुशवाहा समाज और अति पिछड़ा समाज को सम्मान मिल गया।

जीतन राम मांझी के 'प्रधानमंत्री के साथ अंतिम सांस तक रहूंगा' के बयान पर उन्होंने कहा कि उनको बोलना पड़ेगा, क्योंकि वे केंद्र में मंत्री हैं। अगर ऐसा नहीं बोलेंगे तो हटा दिए जाएंगे, जैसे जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि इंडिया महागठबंधन में भी सोमवार तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो जाएगा?

इससे पहले जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि हम एनडीए के साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूर्ण किया है। जेडीयू और भाजपा 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि लोजपा (आर) को 29 और आरएलएम एवं हम को 6-6 सीटें मिलीं। एनडीए के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता साथी सीट शेयरिंग फॉर्मूला का हर्ष के साथ स्वागत करते हैं और नीतीश कुमार को प्रचंड बहुमत के साथ फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्पित एवं एकजुट हैं। बिहार है तैयार, फिर से एनडीए सरकार।

--आईएएनएस

डीकेपी/

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.