भारत की दो सबसे ज्यादा कार सेल करने वाली कंपनियां Tata Motors और Hyundai जल्द ही पांच नई कारें लॉन्च करने की तैयारी में हैं. टाटा और हुंडई के आने वाले सभी पांच मॉडल एसयूवी होंगे, जिनकी कीमत 7.5 लाख रुपए से 15 लाख रुपए के बीच होने की उम्मीद है.
नेक्स्टजनरेशनकी हुंडई वेन्यू ज़्यादा बोल्ड एक्सटीरियर और बेहतरीन इंटीरियर, ढेरों नई कनेक्टिविटी, फीचर्स, आराम, सेफ्टी , और अपडेटेड इंजनों के साथ नेक्स्ट जनरेशन की हुंडई वेन्यू सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एक नया लुक लाएगी. हुंडई 4 नवंबर को बिल्कुल नई वेन्यू लॉन्च करने की योजना बना रही है.
नई टाटा पंचपिछले साल भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही टाटा पंच का अगले महीने फेसलिफ्ट मॉडल आने वाला है. इस फेसलिफ्ट मॉडल में नए बंपर, नई लोअर ग्रिल, नए हेडलैंप ग्राफिक्स और नए अलॉय व्हील्स शामिल हो सकते हैं. इसके इंटीरियर में, इल्यूमिनेटेड ब्रांड लोगो वाला नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, नए डेकोरेटिव मटीरियल और सीट कवर जैसे अपडेट्स शामिल हो सकते हैं. फेसलिफ्ट मॉडल में किसी भी तरह के मैकेनिकल बदलाव की उम्मीद नहीं है.
बिल्कुल नई टाटा सिएराटाटा सिएरा दो दशक के बाद शोरूम में वापसी कर रही है. हालांकि, ये बिल्कुल नया मॉडल 5-डोर एसयूवी होगा. चौकोर बाहरी डिजाइन और लुक के साथ, ये हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसे सेगमेंट के मौजूदा मॉडलों की तुलना में ज्यादा दमदार होगी. अंदर, एक फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले और चार-सीट लाउंज वेरिएंट इस सेगमेंट में पहली बार पेश किए जाने की उम्मीद है.
टाटा मोटर्स नई सिएरा को बिल्कुल नए 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी और साथ ही 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन भी. कंपनी इस मॉडल को भी नवंबर में लॉन्च करेगी और उसके बाद अगले साल जनवरी में इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट, Sierra.ev, लॉन्च करेगी.
टाटा हैरियर पेट्रोलटाटा हैरियर में बिल्कुल नई सिएरा वाला ही 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा. ये इंजन 168 हॉर्सपावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा और मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आएगा। उम्मीद है कि टाटा मोटर्स दिसंबर में इस इंजन को लॉन्च करेगी और हैरियर की शुरुआती कीमत मौजूदा 13,99,990 रुपए (एक्स-शोरूम) से काफी कम कर देगी.
टाटा सफारी पेट्रोलहैरियर के साथ, सफारी को भी दिसंबर में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है. पांच सीटों वाली एसयूवी की तरह, टाटा मोटर्स तीन-रो वाले मॉडल में भी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दे सकती है. अभी के समय में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14,66,290 रुपए है, और नए इंजन ऑप्शन के आने से सफारी काफी सस्ती हो जाएगी.