वैभव सूर्यवंशी को देख लिया, अब फूल वाले के बेटे का जलवा देखिए, मिली टीम में एंट्री
admin October 13, 2025 05:23 PM

रणजी ट्रॉफी के नए सीजन के लिए बिहार ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज शकीबुल गनी को टीम की कप्तानी सौंपी गई है वहीं वैभव सूर्यवंशी टीम के उपकप्तान बने हैं. इस टीम में एक खास खिलाड़ी भी टीम में शामिल हुआ है जिनकी तेज रफ्तार का जलवा भागलपुर में दिखाई दिया है. भागलपुर का ये क्रिकेटर पहली बार बिहार रणजी टीम में शामिल हुआ है और इसके बाद उनके परिवार और दोस्तों में खुशी का माहौल है. बता दें सचिन कुमार बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं, उनके पिता फूल बेचकर घर चलाते हैं.

बिहार रणजी टीम का ऐलान

बिहार की टीम में चार नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिनमें भागलपुर के सचिन कुमार का नाम भी शामिल है. इसके अलावा भास्कर दुबे, अरनव किशोर, खालिद आलम पहली बार रणजी टीम का हिस्सा होंगे. सचिन शहर के मुजाहिदपुर रेलवे कॉलोनी के रहने वाले हैं और वो तेज गेंदबाजी करते हैं, सचिन की मेहनत रंग लाई है और उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत भागलपुर क्रिकेट एसोसिएशन से की थी. स्थानीय टूर्नामेंट्स में उनके लगातार शानदार प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. पिछले सीजन में उन्होंने हेमन ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था.

सचिन की कहानी है फिल्मी

सचिन की कहानी बिल्कुल फिल्मी है. उन्होंने आर्थिक तंगी के बीच खेलने की शुरुआत की थी, उनके पिता दिलीप कुमार तांती फूल बेचकर परिवार पालते हैं. एक दौर था जब सचिन के पास जूते खरीदने तक के पैसे नहीं थे, उनके कोच सुबीर मुखर्जी ने उन्हें जूते दिलवाए. अब देखिए ये युवा तेज गेंदबाज बिहार की टीम में जगह बनाने में कामयाब रहा है. रणजी ट्रॉफी में बिहार का पहला मुकाबला 15 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश से होगा. मैच पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में खेला जाएगा, अब देखना ये है कि सचिन को कब डेब्यू का मौका मिलेगा.

बिहार की रणजी टीम का स्क्वाड

शकीबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), पीयूष कुमार सिंह, भाष्कर दुबे, अर्नव किशोर, आयुष लोहारुका, बिपिन सौरभ,शाकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम, सचिन कुमार, अमोद यादव, नवाज खान.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.