KL Rahul Injured: केएल राहुल की निकली चीख, दर्द से बुरी तरह तड़पे, दिल्ली टेस्ट में भारतीय ओपनर को मिला जख्म – VIDEO
admin October 13, 2025 07:23 PM

IND vs WI 2nd Test: टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल के लिए दिल्ली टेस्ट कुछ खास नहीं गुजरा. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जमाने वाले राहुल दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. फिर लगातार 3 दिन तक उन्हें दोबारा अपनी बैटिंग का इंतजार करना पड़ा. मगर जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका मिला, तो उन्हें एक ऐसा दर्द मिला, जिससे उनकी चीख निकल गई और वो बुरी तरह तड़प उठे.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सोमवार 13 अक्टूबर को भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच का चौता दिन था. वेस्टइंडीज ने सबको चौंकाते हुए फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में दमदार वापसी की और भारत को जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य दिया. फिर टीम इंडिया जब बैटिंग के लिए उतरी तो उसकी शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में ही यशस्वी जायसवाल पवेलियन लौट गए. ऐसे में नजरें राहुल पर थीं कि वो टीम को जीत तक लेकर जाएं.

मगर राहुल के ऐसा करने से पहले ही भारतीय ओपनर को जोर का झटका लगा. तीसरे ओवर में बॉलिंग के लिए लौटे तेज गेंदबाज जेडन सील्स की तीसरी गेंद को राहुल ने डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन गेंद पिच होने के बाद तेजी से अंदर आई और राहुल के बल्ले को छकाते हुए सीधे उनकी ग्रोइन वाले हिस्से में जा लगी. वैसे तो उन्होंने ग्रोइन गार्ड भी पहना था लेकिन इसके बावजूद गेंद बहुत तेजी से लगी और तुरंत ही राहुल के हाथ से बल्ला छूट गया. वो दर्द से तड़पने लगे और क्रीज से दूर जाकर बैठ गए.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.