Travel Tips: हनीमून कर रहे हैं प्लॉन तो फिर चले जाएं घूमने के लिए आप भी इन खूबसूरत जगहों पर
Rajasthankhabre Hindi October 13, 2025 10:42 PM

इंटरनेट डेस्क। दिवाली के बाद में एक बार फिर से शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा हैं और और आपके घर में आपकी शादी हैं या परिवार में किसी और की हैं तो आप भी अगर शादी के बाद हनीमून की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर आप भी जा सकते हैं इन जगहों पर।

मुन्नार, केरल
आप अपने पार्टनर के साथ में केरल के मुन्नार भी जा सकते है। न्यूली वेड्स कपल्स के बीच हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर यह जगह काफी मशहूर है। यह एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है।

अंडमान निकोबार, आइलैंड
भारत में बसा यह आइलैंड अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी मशहूर है। साथ ही हनीमून के लिए बिल्कुल परफेक्ट जगह भी। ऐसे में आप भी शादी के बाद अपनी पत्नी को लेकर यहां की यात्रा कर सकते है।

pc- newsbytesapp.com

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.