6 छक्के-चौके और सबसे तेज अर्धशतक, 18 साल की बांग्लादेशी बल्लेबाज ने Women’s World Cup में रचा इतिहास
admin October 13, 2025 11:23 PM

Shorna Akter Half-Century: भारत और श्रीलंका में खेले जा रहे ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. मगर अभी तक युवा खिलाड़ियों का जलवा पूरी तरह से देखने को नहीं मिला है. बांग्लादेश क्रिकेट टीम की 18 साल की ऑलराउंडर शोरना अख्तर ने कहानी को थोड़ा बदला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में युवा बांग्लादेशी खिलाड़ी ने अपने बल्ले की धाक जमाते हुए बांग्लादेश के लिए सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बना दिया. शोरना की 35 गेंदों की पारी के दम पर बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका के सामने मुकाबले लायक लक्ष्य रखा.

विशाखापट्टनम में रविवार 12 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में कुछ विस्फोटक पारियां देखने को मिली थीं. सोमवार 13 अक्टूबर को इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के मुकाबले में इसके उलट स्थिति रही और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल रहा. पहले बैटिंग कर रही बांग्लादेशी टीम ने पहले बैटिंग की और एक अच्छी साझेदारी टीम के लिए हुई भी लेकिन रन बनाने की रफ्तार बेहद धीमी रही. मगर फिर शोरना के बल्ले ने पूरी साउथ अफ्रीकी टीम को हिला कर रख दिया.

सिर्फ 35 गेंदों में बदली तस्वीर

41वें ओवर की पहली गेंद पर 150 के स्कोर पर बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा था और यहां पर शोरना की क्रीज पर एंट्री हुई थी. बस फिर क्या था, उम्र और कद के लिहाज से छोटी सी शोरना अख्तर ने अपने बड़े हौसले और उससे भी बड़ी बैटिंग रेंज से सबकी पारी की तस्वीर बदल दी. इस बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 49वें ओवर में वनडे क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया. सबसे खास बात ये है कि शोरना ने सिर्फ 34 गेंदों के अंदर अपनी फिफ्टी पूरी की और इस तरह बांग्लादेश के लिए महिला ODI में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बना दिया.

बांग्लादेश के जमालपुर से आने वाली दाएं हाथ की बल्लेबाज शोरना अख्तर ने टीम की कप्तान निगार सुल्ताना का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 39 गेंदों में फिफ्टी जमाकर ये रिकॉर्ड बनाया था. शोरना ने सिर्फ 35 गेंदों में 51 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इतना ही नहीं, वो एक वनडे मैच में 3 छक्के लगाने वाली बांग्लादेश की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गईं. उन्होंने रितू मोनी के साथ मिलकर आखिरी 18 गेंदों में 37 रन की तूफानी साझेदारी करते हुए टीम को 232 रन के दमदार स्कोर तक पहुंचाया.

16 साल की उम्र में रचा था इतिहास

वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब शोरना अख्तर ने अपने प्रदर्शन से कमाल किया है. इससे पहले 2023 में सिर्फ 16 साल की उम्र में शोरना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही एक टी20 मैच में 5 विकेट झटककर इतिहास रचा था. इसके साथ ही उन्होंने एख नया रिकॉर्ड बनाया था. वो ICC फुल मेंबर टीम के बीच खेले गए टी20 मैच में 5 विकेट लेने वाली 16 साल की पहली गेंदबाज बनी थीं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.