Diwali 2025: बिना पेंट किए दाग-धब्बे वाली दीवार को ऐसे करें ठीक, दिवाली में चमक उठेगा घर
TV9 Bharatvarsh October 14, 2025 12:42 AM

फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है. दशहरा, करवा चौथ और अब लोगों को दिवाली का इंतजार है. इस बार 21 अक्टूबर को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. दिवाली आने से पहले ही घरों की सफाई शुरू हो जाती है. लोग पर्दों से लेकर चादर और किचन तक को चमका देते हैं. वहीं, घर की दंगी दीवार को साफ करने के लिए लोग पेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन अगर आपके पास समय और बजट की कमी है तो आप कुछ घरेलू उपाय के मदद से भी दीवार को ठीक कर सकते हैं.

आज कल कई घरों में दीवार पर सीलन, फंफूदी और दाग-धब्बे देखने को मिल जाते हैं. जो घर की सुंदरता को पूरी तरह से बिगाड़ देती है. लेकिन टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आप बिना पेंट के अपनी गंदी दीवारों को चमका सकते हैं. तो चलिए आपको भी इस आर्टिकल में बताते हैं ऐसे ही कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय .

ये भी पढ़ें: Budget Friendly Handicraft Market : दिल्ली की बजट-फ्रेंडली हैंडीक्राफ्ट मार्केट, यहां मिलेंगी एक से एक एंटिक चीजें

नींबू और बेकिंग सोडा आएगा काम

अगर आपकी दीवार भी सीलन और फफूंद की वजह से खराब हो गई तो आप नींबू और बेकिंग सोडा से उसे ठीक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक कटोरी में बेकिंग सोडा लेना है और उसमें कुछ बूंदे नींबू की मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को सीलन वाले हिस्से पर लगाएं और ब्रश से रगड़ें. ये फफूंदी को के साथ ही सीलन वाली बदबू को भी हटा देगा.

विनेगर भी है असरदार

विनेगर का इस्तेमाल कर भी आप दीवार को चमका सकते हैं. दरअसल सिरके में एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो दीवार से फफूंदी को हटाने में मदद करते हैं. आपको बस एक बोतल में सिरका भर लेना है और उसे सीलन वाली दीवार पर स्प्रे करना है. कुछ देर तक दीवार को ऐसे ही छोड़ दें और फिर साफ कपड़े की मदद से दीवार को साफ करें. ये दीवार सीलन के साथ ही दाग-धब्बों को भी हटाने में मदद करेगा.

ब्लीच सॉल्यूशन आएगा कम

अगर आपको दीवार को एक दम चमका देना है तो ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक बाल्टी लें और उसमें ब्लीच मिलाकर अच्छे से घोल बना लें. अब इस घोल के दीवार पर लगाएं और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. जब दीवार सूख जाए तो साफ कपड़े से साफ करें. ब्लीच दीवार से सारे दाग-धब्बों के हटाने में मदद करेगी और बैक्टीरिया को भी हटाएगी.

होम डेकोर से सजाएं दीवार

अगर आप अपने घर को एक नया लुक देना चाहते हैं तो ये सब उपाय करने के बजाय होम डेकोर से भी दीवार को छुपा सकते हैं. इसके लिए वॉलपेपर लगा सकते हैं. या फिर कोई बड़ी सी सीनरी लगाएं. वॉल स्टिकर और पीवीसी पैनल से भी दीवार को नया लुक दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: नाश्ते में रोजाना सूजी की बनी चीजें खाने से क्या होता है? एक्सपर्ट से जानें

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.