Tyre Maintenance Tips: अगर आप सोचते हैं कि आपकी कार के टायर सिर्फ 40 से 50 हजार किलोमीटर तक चल सकते हैं, तो अब ये सोच बदलने का समय है. ऑटो एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर थोड़ी-सी समझदारी और नियमित देखभाल अपनाई जाए तो टायरों की उम्र दोगुनी या उससे भी ज्यादा बढ़ाई जा सकती है. इससे न सिर्फ खर्च बचेगा बल्कि आपकी कार की सेफ्टी और परफॉर्मेंस भी बेहतर होगी.
टायर प्रेशर पर रखें नजरटायर प्रेशर को नजरअंदाज करना सबसे आम गलती है. हर 10–15 दिन में टायरों का प्रेशर चेक करना जरूरी है. अगर हवा कम है तो टायर के किनारे जल्दी घिसते हैं, जबकि ज्यादा प्रेशर से बीच का हिस्सा तेजी से खराब होता है. दोनों ही हालात टायर की लाइफ घटाते हैं और माइलेज पर भी असर डालते हैं.
नियमित रूप से कराएं टायर रोटेशनहर 10,000 किलोमीटर के बाद टायरों की पोजीशन बदलना (रोटेशन) बेहद जरूरी है. आगे के टायर स्टीयरिंग और ब्रेकिंग के कारण जल्दी घिसते हैं. रोटेशन से चारों टायर समान रूप से घिसते हैं, जिससे उनकी उम्र बढ़ती है और ड्राइविंग भी स्मूथ रहती है.
व्हील अलाइनमेंट और बैलेंसिंग करवाते रहेंअगर आपकी गाड़ी सीधी सड़क पर भी एक तरफ झुकती महसूस हो या स्टीयरिंग वाइब्रेशन करे, तो समझिए व्हील अलाइनमेंट बिगड़ा हुआ है. हर 5000 किलोमीटर या किसी गड्ढे में झटका लगने के बाद अलाइनमेंट और बैलेंसिंग जरूर कराएं. यह टायर के असमान घिसाव को रोकता है.
टायर क्वालिटी पर न करें समझौताएक्सपर्ट सलाह देते हैं कि हमेशा ओरिजिनल और ब्रांडेड टायर ही लगवाएं. लोकल या नकली टायर भले सस्ते लगें, लेकिन वे जल्दी खराब हो जाते हैं और सड़क सुरक्षा के लिए भी खतरा बनते हैं.
टायरों की सफाई और मेंटेनेंसटायरों पर जमी मिट्टी, ग्रीस या तेल रबर को कमजोर कर देती है. महीने में एक बार इन्हें अच्छे क्लीनर से धोना जरूरी है. इससे टायर की लचक और मजबूती बनी रहती है.
ड्राइविंग स्टाइल में लाएं बदलावतेज रफ्तार, अचानक ब्रेक या तीखे मोड़, ये टायरों के सबसे बड़े दुश्मन हैं. अगर आप धीरे, स्मूथ और सोच-समझकर ड्राइव करेंगे, तो न सिर्फ टायरों की उम्र बढ़ेगी बल्कि ईंधन की बचत भी होगी.
थोड़ी-सी नियमित देखभाल और जिम्मेदार ड्राइविंग से आप अपने टायरों की लाइफ आसानी से दोगुनी कर सकते हैं. आखिरकार, कार की सही देखभाल सिर्फ उसकी सुंदरता नहीं, बल्कि आपकी सुरक्षा और जेब दोनों के लिए फायदेमंद है.
यह भी पढ़ें: खरीदना चाहते हैं कार तो थोड़ा करें इंतजार! अगले 3 महीनों में लॉन्च होने वाली हैं 10 नई कार, लिस्ट में Tata-Maruti शामिल