हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा इस तस्वीर में हैवी सीक्वेंस की साड़ी पहनें नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है. साड़ी के साथ माहिका ने चोकर सेट कैरी किया है, जिसके साथ मैचिंग स्टड वियर किए हैं. स्लीक बन और न्यूड मेकअप में माहिका स्टनिंग लग रही हैं. ( Credit:mahiekasharma)
माहिका का ये ट्रेडिशनल लुक काफी बढ़िया लग रहा है. इसमें उन्होंने फ्लोरल प्रिंट लहंगा वियर किया है. इसके साथ सीक्वेंस का ब्लाउज पेयरअप किया है. मैचिंग दुपट्टा और मांग टीका लगाए माहिका काफी खूबसूरत लग रही हैं.
वेस्टर्न आउटफिट में भी माहिक प्यारी लगती हैं. इस तस्वीर में माहिका मिनि स्कर्ट में क्यूट वाइब दे रही हैं. उन्होंने स्लींग बैग कैरी किया है और जैकेट वियर कर अपना लुक कंप्लीट किया है. आउटिंग के लिए ये लुक एक दम परफेक्ट है.
माहिका ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने इसके साथ हाई हील्स वियर की है. बन बनाकर एक स्टनिंग लुक दे रही हैं. आप भी डिनर डेट के लिए ऐसा कुछ ट्राई कर सकती हैं.
माहिका लहंगा-चोली में काफी बढ़िया लग रही हैं. इसमें उन्होंने डबल शेड का लहंगा पहना है, जिसमें जरी वर्क हुआ है. इस लहंगे के साथ माहिका ने फुल स्लीव का प्लेन ब्लाउज कैरी किया है, जिसके साथ हैवी नेकलेस वियर किया है और स्लीक बन के साथ अपना लुक पूरा किया है.
पिंक कलर के इस लहंगे में माहिका बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है और चोकर सेट पहनकर अपना लुक पूरा किया है. इस आउटफिट में माहिका काफि एलिगेंट लग रही हैं.
माहिका इस ब्लैक ड्रेस में ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने मैसी बन बनाया है और मिरर फोटो लेती नजर आ रही हैं. उनका ये लुक स्टनिंग भी है और क्लासी भी. आप भी इस लुक को कॉपी कर सकती हैं.