Aishwarya Hrithik Movie: ऋतिक-ऐश्वर्या की वो महाडिजास्टर फिल्म, जिसके बाद दोनों ने कभी नहीं किया साथ में काम
TV9 Bharatvarsh October 14, 2025 03:42 AM

Aishwarya Rai Hrithik Roshan Movie: बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले ऋतिक रोशन और हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अदाकारा मानी जाने वाली ऐश्वर्या राय ने साथ में भी काम किया है. दोनों कलाकारों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. हालांकि दोनों ही सुपरस्टार्स ने बीते 15 सालों में स्क्रीन शेयर नहीं की है. दोनों जब आखिरी बार एक साथ दिखाई दिए थे तो उनकी फिल्म का बहुत बुरा हाल हुआ था और वो पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर महाडिजास्टर साबित हुई थी.

ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू साल 1997 में किया था. जबकि ऋतिक रोशन के बॉलीवुड करियर की शुरुआत बतौर एक्टर तीन साल बाद साल 2000 में हुई थी. दोनों ही देश-दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुके हैं. दोनों की साथ में की गई पहली फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी, लेकिन जब ये जोड़ी आखिरी बार साथ में दिखाई दी थी तो उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी.

15 साल से नहीं शेयर की स्क्रीन

ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय ने बीते 15 सालों में कई फिल्में की हैं, लेकिन ये जोड़ी बीते डेढ़ दशक में साथ में नजर नहीं आई है. इस जोड़ी को दर्शकों ने आखिरी बार फिल्म ‘गुजारिश’ में देखा था जो साल 2010 में रिलीज हुई थी. 19 नवंबर 2010 को रिलीज हुई फिल्म में ऐश्वर्या ने सोफिया डिसूजा और ऋतिक ने एथन मैस्करेन्हास नाम का किरदार निभाया था.

महाडिजास्टर निकली थी फिल्म

गुजारिश का डायरेक्शन दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने किया था. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, शेरनाज पटेल, रजित कपूर, मोनी कंगना दत्ता और नफीसा अली जैसे कलाकार भी नजर आए थे. 15 साल पुरानी फिल्म को मेकर्स ने 55 करोड़ रूपये के बजट में बनाया था. फिल्म की भारत में कमाई सिर्फ 29 करोड़ रूपये हुई थी और गुजारिश बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप निकली थी.

इन फिल्मों में भी बनी ऐश्वर्या-ऋतिक की जोड़ी

ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन ने सबसे पहले स्क्रीन साल 2006 की फिल्म ‘धूम 2’ के जरिए शेयर की थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके बाद दोनों ने ‘जोधा अकबर’ में भी काम किया था. ये फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी. 17 साल पुरानी इस पिक्चर को भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.