No Entry 2: क्या सच में 'नो एंट्री 2' से बाहर हो गए वरुण धवन? बोनी कपूर ने किया बड़ा खुलासा
TV9 Bharatvarsh October 14, 2025 03:42 AM

No Entry 2 Update: सुपरहिट फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल ‘नो एंट्री 2’ की लगातार चर्चा हो रही है. हाल ही में खबरें आई थीं कि गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने ये फिल्म छोड़ दी है. बोनी कपूर ने खुलासा किया था कि उन्होंने डेट्स के कारण फिल्म छोड़ दी. इसके बाद अफवाहें उड़ीं कि वरुण धवन ने भी फिल्म से खुद को अलग कर लिया है. हालांकि अब वरुण के मुद्दे पर भी बोनी ने बात की है और उन्होंने इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है.

हाल ही में फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आए वरुण धवन नो एंट्री 2 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ये खुलासा बोनी कपूर ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में किया है. उन्होंने वरुण के फिल्म से बाहर होने की खबरों पर कहा, “हम ‘नो एंट्री में एंट्री’ बना रहे हैं और वरुण और अर्जुन (अर्जुन कपूर) इस फिल्म में पूरी तरह से शामिल हैं.” बोनी ने वरुण को लेकर उड़ रही अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

नो एंट्री 2 पर आया अपडेट

वरुण के फिल्म में बने रहने के अलावा बोनी कपूर ने अपनी फिल्म से जुड़ा एक और अपडेट दिया है. उन्होंने आगे कहा कि वो फिल्म में नए हीरो की कास्टिंग के लिए भी चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, ”हम अपने दूसरे हीरो और बाकी कलाकारों को लेने के लिए सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं.”

बोनी प्रोड्यूसर और अनीस बज्मी डायरेक्टर

बता दें कि नो एंट्री में एंट्री साल 2005 की सुपरहिट फिल्म नो एंट्री का सीक्वल है. इसमें लीड रोल में अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान जैसे कलाकार नजर आए थे. दर्शकों ने 20 साल पुरानी इस फिल्म को काफी पसंद किया था. अब इसके सीक्वल में नए चेहरे नजर आएंगे. जहां बोनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं, तो वहीं अनीस बज्मी इसका डायरेक्शन करेंगे.

पहली बार साथ काम करेंगे वरुण-अर्जुन

वरुण धवन और अर्जुन कपूर दोनों ही बॉलीवुड में बतौर एक्टर 13 सालों से काम कर रहे हैं. दोनों का डेब्यू साल 2012 में हुआ था. हालांकि ये पहली बार होगा जब दोनों एक ही फिल्म में साथ दिखाई देंगे. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस जोड़ी को तिकड़ी में कौन सा एक्टर बदलते हुए नजर आएगा.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.