HCL Tech Q2 Results आया; नेट प्रॉफिट रहा सपाट, रेवेन्यू में 11% की ग्रोथ, ₹12 का डिविडेंड भी, शेयर पर रखें नजर
et October 14, 2025 03:42 AM
नई दिल्ली: देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने सोमवार 13 अक्टूबर को फाइनेंशियल ईयर 2026 का सितंबर क्वार्टर रिजल्ट जारी कर दिया है। कंपनी ने बताया कि Q2 के दौरान उनका नेट प्रॉफिट सपाट रहा है। वहीं रेवेन्यू में तेजी देखने को मिली है। दूसरी तरफ कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा किया है।



क्वार्टर रिजल्ट के बाद आगामी मंगलवार 14 अक्टूबर की ट्रेडिंग सत्र में एचसीएल टेक्नोलॉजीज शेयर इन्वेस्टर्स के रडार पर बना रहेगा। वैसे बता दे सोमवार 13 अक्टूबर को शेयर सपाट प्रदर्शन के साथ 1494 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।



प्रॉफिट सपाट रहाइस बार के Q2 के दौरान एचसीएल टेक्नोलॉजीज कंपनी का नेट प्रॉफिट 4235 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो 1 साल पहले के Q2 के 4235 करोड़ रुपए के बराबर ही है। इस बार अनुमान लगाया गया था कि कंपनी का नेट प्रॉफिट 4231 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हो सकता है। यानी कंपनी का नेट प्रॉफिट इस बार अनुमान से अधिक रहा है।



रेवेन्यू में 11% की ग्रोथदूसरी तरफ परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 11% की ग्रोथ के साथ 31942 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है। साल भर पहले के सितंबर क्वार्टर में कंपनी का रेवेन्यू 28862 करोड़ रुपए के लेवल पर था। ध्यान रहे इस बार का रेवेन्यू बाजार के लगाए गए अनुमान 31474 करोड़ रुपए के मुकाबले अधिक है।



दिवाली से पहले डिविडेंड का तोहफाएचसीएल टेक्नोलॉजीज कंपनी ने निवेशकों के लिए हर एक शेयर पर ₹12 का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह डिविडेंड फाइनेंशियल ईयर 2025–26 के लिए है।



एचसीएल टेक्नोलॉजीज Q2 रिजल्ट के अन्य आंकड़े–

– कांस्टेंट करेंसी के मोर्चे पर कंपनी का रेवेन्यू क्वार्टर आधार पर 2.4% से बढ़ा है। वहीं सालाना आधार पर 4.6% से बढ़ा है।



– डॉलर में कंपनी का रेवेन्यू देखा जाए तो सितंबर क्वार्टर के दौरान यह 3644 मिलियन डॉलर पर है। जो सालाना दर से 5.8% से बढ़ा है। वहीं क्वार्टर आधार पर 2.8% बढ़ा है।



– एचसीएल टेक्नोलॉजीज कंपनी ने बताया कि उनका Ebit 5550 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है। जो रेवेन्यू का करीब 17.7% है। अमेरिकी डॉलर में कंपनी का Ebit 673 मिलियन डॉलर है। जो क्वार्टर आधार पर 10.2% बढ़ा है लेकिन सालाना आधार पर 0.5% गिरा है।



– इस बार के सितंबर क्वार्टर में आईटी कंपनी का स्टैंडअलोन एआई रेवेन्यू 100 मिलियन डॉलर पर रिपोर्ट हुआ है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.