Diwali 2025 में कौन-से स्टॉक चमकेंगे? ब्रोकरेज आनंद राठी ने बताया 6 नाम, चेक करें
et October 14, 2025 03:42 AM
नई दिल्ली: इस बार की दिवाली आगामी 21 अक्टूबर को मनाई जाएगी। दिवाली को लेकर के शेयर बाजार में भी माहौल गर्म हो रहा है। इसी क्रम में डोमेस्टिक ब्रोकरेज आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज ने 2025 की दिवाली के लिए टॉप 6 स्टॉक का चुनाव किया है।



ब्रोकरेज आनंद राठी का मानना है कि ये 6 स्टॉक फंडामेंटली तौर पर मजबूत होने के साथ अगले 12 महीने अच्छी ग्रोथ पोटेंशियल दिख रही हैं। ये स्टॉक ऑटो, बेवरेजेस, सोलर पंप, डिजिटल लॉजिस्टिक्स आदि सेक्टर से जुड़े हुए हैं। चलिए जानते हैं ये सभी स्टॉक कौन से हैं?



एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (DMart) शेयरकरंट मार्केट प्राइस– 4,328 रुपए

टारगेट प्राइस– 5,000 रुपए

अपसाइड पोटेंशियल– 16%



तिलकनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड शेयरकरंट मार्केट प्राइस– 454 रुपए

टारगेट प्राइस– 580 रुपए

अपसाइड पोटेंशियल– 28%



बीएसई लिमिटेड शेयरकरंट मार्केट प्राइस– 2,380 रुपए

टारगेट प्राइस– 2,800 रुपए

अपसाइड पोटेंशियल– 18%



फीएम इंडस्ट्रीज लिमिटेडकरंट मार्केट प्राइस– 1,941 रुपए

टारगेट प्राइस– 2,450 रुपए

अपसाइड पोटेंशियल– 26%



शक्ति पंप्स इंडिया लिमिटेड शेयरकरंट मार्केट प्राइस– 815 रुपए

टारगेट प्राइस– 1,050 रुपए

अपसाइड पोटेंशियल– 29%



ब्लैक बक लिमिटेड शेयरकरंट मार्केट प्राइस– 684 रुपए

टारगेट प्राइस– 860 रुपए

अपसाइड पोटेंशियल– 26%



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.