इजरायल-हमास करेंगे बंधकों-कैदियों की अदला-बदली, पीड़ित परिवार से मिलेगे ट्रंप
The Lucknow Tribune Hindi October 14, 2025 04:42 AM

अमेरिकन प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप मिस्र में आयोजित गाजा शांति समझौता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरी तैयारी निकल चुके हैं। अमेरिका से निकलते वक्त उन्होंने कहा कि ‘गाजा में युद्ध खत्म हो चुका है।’ बता दें भारतीय समय के मुताबिक साढ़े 10 बजे से हमास, इजरायली बंधकों की रिहाई शुरू कर देगा। रिहाई, मिस्र में गाजा सीजफायर समिट से पहले पूरा हो जाने की संभावना है। जिससे हमास, इजरायली बंधकों को रिहा करेगा और इजरायल, हजारों उन फिलीस्तीनियों को रिहा करेगा, जो इज़राइल में साल भर से बंद हैं।

इजरायल और हमास के बीच समझौता होने से गाजा के लोगों को राहत मिलने की संभावना है। जो लगातार पिछले दो सालों से बम बारूद के धमाकों के बीच जिंदगी जी रहे हैं। बता दें कि गाजा में अकाल है और हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2023 में शुरू हुए गाजा पर इजरायल के युद्ध में कम से कम 67,806 लोग मारे गए हैं और 170,066 घायल हुए हैं। 7 अक्टूबर 2023 को हमास के क्रूर हमले में इजरायल में कुल 1,139 लोग मारे गए थे और लगभग 250 लोगों को हमास ने बंदी बना लिया था।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एयर फोर्स वन में सवार हैं और उनके सोमवार सुबह इजराइल पहुंचने की उम्मीद है। वाइट हाउस के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति बंधको ने परिवार से बात करेंगे और इजरायली संसद, नेसेट को संबोधित करेंगे। इसके बाद ट्रंप मिस्र के लिए रवाना होंगे, जहां वे सोमवार को ही क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय नेताओं के साथ एक वैश्विक “शांति शिखर सम्मेलन” की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसमें युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति का आह्वान किया जाएगा।

 

The post इजरायल-हमास करेंगे बंधकों-कैदियों की अदला-बदली, पीड़ित परिवार से मिलेगे ट्रंप appeared first on The Lucknow Tribune.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.