Honda City पर कंपनी ने निकाला लाखों का ऑफर, दिवाली पर मिल रही 1.27 लाख रुपये तक की छूट, जानें डिटेल्स
et October 14, 2025 04:42 AM
फेस्टिव सीजन चल रहा है. ऐसे में कई कार निर्माता कंपनियां अब अपनी कारों पर ऑफर पेश कर रही हैं. इन ऑफर्स के तहत कंपनियां अपनी अलग अलग कारों पर हजारों और लाखों रुपये तक के ऑफर पेश कर रही है. इस मौके पर अब कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने भी अपनी पॉपुलर कारों पर डिस्काउंट ऑफर पेश किए हैं. कंपनी अपनी कारों पर इस फेस्टिव सीजन में लाखों रुपये के ऑफर पेश कर रही हैं. आइए जानते हैं.



होंडी सिटी दिवाली ऑफर

कंपनी ने अपनी पॉपुलर सेडान कार होंडा सिटी (Honda City) पर इस फेस्टिव सीजन में कुल 1.27 लाख रुपये के ऑफर पेश किए हुए हैं. इस डिस्काउंट ऑफर में 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट, 35,000 रुपये का होंडा टू होंडा एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट और 28,000 रुपये तक की 7 साल की वारंटी शामिल है. ऐसे में यह समय होंडा सिटी को खरीदने के लिए बेस्ट है. इस समय होंडा सिटी खरीदकर आप 1.27 लाख रुपये तक का लाभ ले सकते हैं. यह ऑफर केवल कुछ ही समय यानी केवल इसी महीने के लिए हैं.



होंडा सिटी की कीमत

होंडा सिटी की कीमत की बात करें तो होंडा सिटी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.95 लाख रुपये है. अगर आप इस कार को दिल्ली में खरीद रहे हैं, तो यह कार ऑन रोड आपको कुल 13.76 लाख रुपये में पड़ेगी.



होंडा की कारों पर दिवाली ऑफर

होंडा सिटी के अलावा कंपनी द्वारा अपनी थर्ड जनरेशन अमेज (Honda Amaze) पर भी 67,000 रुपये तक का ऑफर पेश किया गया है. इसके अलावा होंडा एलिवेट एमटी (Honda Elevate MT) पर कंपनी द्वारा कुल 1.32 लाख रुपये तक के ऑफर पेश किए जा रहे हैं. इसमें कैश, एक्सचेंज, लॉयल्टी, कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.