Guess Who: बॉलीवुड का सबसे खूंखार विलेन, जो हीरो से भी ज्यादा लेता था फीस, खुद चलाता था अपनी गाड़ी
TV9 Bharatvarsh October 14, 2025 05:42 AM

Guess Who: बड़े पर्दे पर जितना महत्व हीरो और हीरोइन को दिया जाता रहा है, उतना ही महत्व फिल्मों में हमेशा से ही विलेन को भी मिलता रहा है. बॉलीवुड के 113 साल के इतिहास में अब तक कई मशहूर खलनायक हुए हैं. बात गुजरे दौर की करें तो उस दौर में एक से बढ़कर एक विलेन हुए जो अपनी मौजूदगी से फिल्म के लीड हीरो के भी छक्के छुड़ा देते थे और उनकी फीस भी हीरो के बराबर या आस-पास ही होती थी. लेकिन, एक खलनायक ऐसा था जो हीरो से भी ज्यादा फीस वसूलता था.

70 से 90 के दशक में बॉलीवुड ने रंजीत, डैनी डेंगजोंग्पा, कादर खान, शक्ति कपूर, प्राण, प्रेम चोपड़ा, अमजद खान और अमरीश पुरी जैसे कई खूंखार खलनायक देखें. हालांकि जो कलाकार इस काम में सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सफल हुए हैं वो अमरीश पुरी साहब. पुरी साहब अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वो अपनी बेहतरीन अदाकारी और रौबदार आवाज के चलते हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे.

हीरो से भी ज्यादा थी अमरीश पुरी की फीस

अमरीश पुरी अपनी फिल्मों के लीड हीरो से भी ज्यादा पैसे चार्ज करते थे. ये खुलासा मशहूर अभिनेता सौरभ शुक्ला ने किया है, जो उनके साथ फिल्म ‘नायक’ में काम कर चुके हैं. इसी फिल्म के दौरान उनकी अमरीश पुरी से पहली मुलाकात हुई थी और उनकी बड़े स्टार्स को लेकर सोच को अमरीश साहब ने बदलकर रख दिया था.

View this post on Instagram

A post shared by Amrish puri sir ka fan Rj🥰 (@amrish_puri_15)

समाचार एजेंसी ANI के साथ बातचीत में सौरभ शुक्ला ने कहा, ”फिल्म के सेट पर मुझे पता चला था कि अमरीश पुरी अपनी फिल्मों में लीड एक्टर से एक रुपया ज्यादा लेते थे. इससे पता चलता है कि वो कितने बड़े स्टार थे.” वहीं सौरभ ने अमरीश पुरी के साथ काम करने को बेहद शानदार अनुभव बताया और कहा उनके साथ काम करके बहुत मजा आया.

View this post on Instagram

A post shared by Saurabh Shukla (@saurabhshuklafilms)

अपनी गाड़ी खुद चलाते थे

सौरभ ने बताया, ”मैं उनसे उस दौर में मिला था जब मैं स्टार्स को दूर से देखता था और एक स्टार होने के नाते हम यही समझते थे कि उनके साथ एक पूरी टीम होती है. लेकिन, उनके पास न तो कोई सेक्रेटरी थी और न ही कोई ड्राइवर. उनके पास बस एक मेकअप मैन था. मैंने उनसे पूछा, ‘क्या आपके पास कोई स्टाफ नहीं है?’ उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं पागल हूं क्या? पैसे मैं कमाऊं और बांटता रहूं स्टाफ में.”

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.