भोजपुरी इंडस्ट्री की पहुंच दिन पर दिन बढ़ती जा रहा है, साथ ही साथ एक्टर्स की पॉपुलैरिटी में भी इजाफा हो रहा है. हालांकि, इसी बीच एक्टर अरविंद अकेला कल्लू और काजल राघवानी की एक फोटो काफी वायरल हो रही है. दरअसल, इस फोटो में दोनों एक शादीशुदा कपल के तौर पर दिख रहे हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोगों के बीच अलग-अलग तरह की बातें हो रही हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि ये उनकी अपकमिंग फिल्म की फोटो है.
भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू और काजल राघवानी जल्द ही साथ में नजर आने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म का टाइटल ‘प्रेम विवाह’ है. दोनों ही अपनी फिल्म को लेकर लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रहे हैं. सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्ट्रेस ने अरविंद अकेला के साथ तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘प्रेम विवाह’ , लो जी शादी का खर्च बचाने में सफल रहे. आगे उन्होंने लिखा कि कमिंग सून विथ ‘प्रेम विवाह’ .
लोग दे रहे हैं बधाईवायरल हो रही तस्वीर में काजल नई नवेली दुल्हन की तरह लग रही हैं, जिसमें उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है. वहीं अरविंद अकेला और काजल गले में जयमाला पहने भी दिख रहे हैं. फोटो के पोस्ट होने के बाद से लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट करते हुए दोनों को शादी की बधाई भी दे दी है. तो वहीं कुछ लोगों ने इस लुक में काजल की भी तारीफ की है.
कब रिलीज होगी फिल्म
View this post on Instagram
A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)
फिल्म की बात करें, तो ‘प्रेम विवाह’ को संजय श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है, वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर रोशन सिंह हैं. हालांकि, अभी फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन दर्शकों में इस नई जोड़ी को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटमेंट है. काजल और अरविंद के अलावा इस फिल्म में समर्थ चतुर्वेदी, संजय पांडे, विनोद मिश्रा, रामू साजन सिंह जैसे और भी कलाकार शामिल हैं.