Bigg Boss 19: 'वीकेंड का वार' के बाद जबरदस्त ड्रामा! तान्या मलिक का मौन, अभिषेक बजाज और अमाल मलिक में हाथापाई
TV9 Bharatvarsh October 14, 2025 06:42 AM

Bigg Boss 19 News: बिग बॉस 19 के कंट्रोवर्सी से भरे घर में सलमान खान के ‘वीकेंड का वार’ के बाद माहौल पूरी तरह से बदल चुका है. जहां एक तरफ तान्या ने रोस्टिंग के चलते खुद को सबसे अलग कर लिया है और किसी से बात नहीं कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर घर के सदस्यों के बीच गुटबाजी और आपसी लड़ाई चरम पर पहुंच गई है. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क में ‘पानीपूरी’ का तीखापन दिखा और दो कंटेस्टेंट्स के बीच नौबत हाथापाई तक आ गई.

‘वीकेंड का वार’ में कड़ी आलोचना झेलने के बाद तान्या मित्तल पूरी तरह टूट गई हैं. वो घर में सबसे किनारा कर चुकी हैं. नीलम ने गौरव खन्ना और प्रणित मोरे से बात करते हुए इस स्थिति पर चिंता जताई और कहा, “उसको इतना कॉर्नर कर दिया तो गुमसुम तो हो ही जाएगी.”

BB house ka laughter therapy session chalu, Gaurav ne ki Ashnoor ki mimicry! 🤣

Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, now streaming, exclusively on #JioHotstar App.

Watch Now: https://t.co/c0YXLBDOUY pic.twitter.com/GNsMXSyin8

— JioHotstar Reality (@HotstarReality)

फूट-फूटकर रोने लगीं तान्या

हालांकि, नीलम के समझाने के बावजूद तान्या ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी. वो अपनी दोस्त के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं और अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि अगर वो अपनी मां का नाम भी लेंगी तो उन्हें डांट पड़ेगी और दोस्त के साथ रहने पर उसे ‘चमची’ का ताना सुनना पड़ेगा. तनाव इतना बढ़ गया कि तान्या अब नीलम से भी दोस्ती तोड़ने की बात भी की, जबकि नीलम ने उन्हें समझाते हुए कहा कि जीशान के जाने के बाद सभी उदास हैं और उन्हें ऐसे बिखरना नहीं चाहिए.

अशनूर की नई स्ट्रैटेजी

घर में सत्ता की बिसात बिछनी शुरू हो गई है. अशनूर ने अभिषेक से अपनी रणनीति साझा करते हुए कहा कि उनके पास अभी 5 सदस्यों का स्पष्ट बहुमत है. उन्होंने प्रणित के बारे में शक जाहिर करते हुए कहा कि वो दोस्त जरूर हैं, लेकिन गौरव के साथ उनकी दूसरी ‘वाइब’ दिखती है. अभिषेक ने भी इस बात पर सहमति जताई कि प्रणित अपना गेम खेल रहे हैं और उनके ग्रुप के लिए कोई स्टैंड नहीं लेते. अभिषेक ने बाद में सीधे प्रणित से भी इस मुद्दे पर बातचीत की.

मालती ने किया नए ग्रुप पर हमला

मालती ने गार्डन एरिया में बैठें कुनिका, फरहाना और नेहल को घर का नया ‘तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा’ करार दिया. उनका कहना था कि इन तीनों की वाइब एक जैसी है. वहीं कुनिका ने मालती को ‘कमजोर’ बताया. वहीं, फरहाना और कुनिका ने नीलम के ‘एग्रेसिव’ बर्ताव पर चर्चा की और कहा कि वो दिल की साफ जरूर होंगी, लेकिन इतनी भी बेवकूफ नहीं हैं, जितना वो दिखाती हैं.

शहबाज-फरहाना के बीच छिड़ गई जंग

‘वीकेंड का वार’ में शहबाज के ‘नेहल की चमची’ कहे जाने से फरहाना काफी आहत हुईं. उन्होंने अमाल के सामने अपना दुख व्यक्त किया. दूसरी ओर नीलम ने फरहाना को ‘ओवरएक्टिंग की दुकान’ और बुरी बातें करने वाली करार दिया. इसी बीच, शहबाज और फरहाना के बीच भयानक लड़ाई छिड़ गई. शहबाज ने नीलम के साथ मिलकर फरहाना को फिर ‘चमची’ कहा. बात इतनी बिगड़ी कि कुनिका गुस्से में टेबल पर चढ़कर बच्चों की तरह चिल्लाने लगीं. जुबानी जंग में फरहाना ने नीलम को ‘कुत्ता’ कहा, तो नीलम ने जवाब में उन्हें ‘सुअर’ कह डाला. इस हंगामे के बाद, फरहाना ने अमल और गौरव के सामने स्पष्ट कर दिया कि जीशान जी के जाने के बाद वो अब इस ग्रुप का हिस्सा नहीं हैं.

हलवे पर बवाल

बिग बॉस के इस घर के किचन में ‘हलवे’ को लेकर भी हंगामा देखने मिला. अमाल मलिक ने हलवा खाने की इच्छा जताई, लेकिन कुनिका ने सूजी और आटे की कमी बताकर मना कर दिया. नेहल की सलाह को भी अमाल ने नजरअंदाज कर दिया, लेकिन अंत में हलवा बनाने का फैसला हुआ. तान्या हलवा बनाने के लिए राजी हो गई, उनका मानना था कि सबके लिए हलवा बनने पर हर किसी को सिर्फ 3-3 चम्मच ही मिल पाएगा. लेकिन कुनिका के मना करने पर तान्या और शहबाज भड़क गए, शहबाज ने पूछा कि जब वो खुद कुछ बनाकर खाती हैं तो क्या किसी से पूछती हैं?

Mridul kar rahe hai fake eviction act aur Shehbaz ne bana diya scene aur bhi funny! 🤣

Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, now streaming, exclusively on #JioHotstar App.

Watch Now: https://t.co/c0YXLBDh5q pic.twitter.com/oKVI5eVQnZ

— JioHotstar Reality (@HotstarReality)

नॉमिनेशन टास्क में ‘पानीपूरी का वार’

इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क तीखे और चटपटे अंदाज में शुरू हुआ. कैप्टन नेहल के स्टॉल की मालकिन बनने के साथ ही सदस्यों को पानीपूरी खिलाकर नॉमिनेट करना था. गौरव ने तान्या को पुरानी वाली तान्या बनने और मालती को खुलकर सामने आने के लिए नॉमिनेट किया. नीलम को उन्होंने बेहतर गेम खेलने के लिए नॉमिनेट किया. नीलम गिरी ने गौरव, फरहाना और प्रणित को नॉमिनेट किया. तो अशनूर ने फरहाना और नीलम को नॉमिनेट किया. तान्या ने मालती, कुनिका और गौरव को नॉमिनेट किया.

नॉमिनेशन के बीच हुई लड़ाई

इस मजेदार टास्क के दौरान सबसे बड़ा ड्रामा तब हुआ जब अमाल ने अभिषेक को पानीपूरी खिलाई और मजाक में उनके गाल पर हाथ रख दिया. इसके जवाब में अभिषेक ने अमल की पेट और पीठ पर धक्का मारा, जिसके बाद बसीर गुस्से से लाल हो गए. इस लड़ाई के बाद अमाल ने मृदुल और गौरव को नॉमिनेट किया. इस बीच कुनिका सदानंद ने नीलम, तान्या और मालती को नॉमिनेट किया. शहबाज ने अभिषेक और कुनिका को नॉमिनेट किया और फरहाना ने शहबाज, नीलम और मृदुल का नाम लिया. नॉमिनेशन के इस गरमा गरम टास्क ने घर में नए समीकरण बना दिए हैं. अब देखना यह है कि ये ‘पानीपूरी के वार’ किस-किस सदस्य पर भारी पड़ते हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.