Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 पर लगाए गए ‘फेवरेटिज्म’ और ‘पक्षपात’ के आरोप इस बार इतने बड़े हो गए कि न केवल शो के मेकर्स बल्कि खुद सुपरस्टार सलमान खान को भी चुप्पी तोड़नी पड़ी. पिछले कई हफ्तों से सोशल मीडिया से लेकर मीडिया रिपोर्ट्स तक में ये दावा किया जा रहा था कि सलमान अपने करीबी कंटेस्टेंट्स जैसे अमाल मलिक, कुनिका सदानंद और शहनाज गिल के भाई शहबाज का पक्ष ले रहे हैं, जबकि अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जा रहा है.
सलमान और बिग बॉस पर लगाए गए ये इल्जाम इतने वायरल हो गए कि आखिरकार शो शुरू होने के 45वें दिन हुए वीकेंड का वार में, सलमान खान ने दर्शकों द्वारा उठाए गए हर सवाल का जवाब दिया और पहली बार अपने ‘पक्षपाती’ होने के आरोपों पर खुलकर बात की.
अमाल को सबसे ज्यादा डांटा#WeekendKaVaar :- Salman bashed blatantly so called Spiritual Influencer or Motivational Speaker.
Tanya deserves more than this treatment. She is the most fake & Dogli contestant, I’ve ever seen in Bigg Boss history. 🙌#SalmanKhan #TanyaMittal #ZeishanQuadri #Bahana #Abhinoor pic.twitter.com/aLXo4QJS89
— ✪ 𝗡𝗮𝘆𝗿𝗮 ✪ (@Nayra_360)
सलमान खान पर सबसे बड़ा इल्जाम यह था कि वो अमाल मलिक की बदतमीजी को अनदेखा कर रहे हैं, क्योंकि वो उनके करीबी हैं. इस पर सलमान ने साफ कहा, “मैं कुनिका को जानता हूं, अमाल को जानता हूं. लेकिन दोनों मेरी डांट का शिकार हुए हैं.” सलमान ने भारी मन से कहा, “मैंने अपने पूरे बिग बॉस करियर में किसी को इतनी डांट नहीं लगाई है, जितनी अमाल मलिक को लगाई है.” उन्होंने दर्शकों को बताया कि कई बार शो में पूरा वीडियो और पूरी बात नहीं दिखाई जाती और इसीलिए उन्हें ‘पार्शियल’ कहा जाता है. उन्होंने कंटेस्टेंट्स से पूछा भी कि क्या उन्हें लगता है कि वो पक्षपात करते हैं, जिस पर घर के सभी सदस्यों ने ‘ना’ में जवाब दिया.
क्यों लगा ‘फेवरेटिज्म’ का इल्जाम?दरअसल दर्शकों का मानना था कि बिग बॉस में सिर्फ कुछ कंटेस्टेंट को प्रमोट किया जा रहा है और बाकियों को अच्छा परफॉर्म करने के बावजूद नजरअंदाज किया जा रहा है.
अमाल और शाहबाज की बदतमीजीअमाल मलिक की बदतमीजी, उनका लोगों को बार बार धमकी देना, गालीगलौज करना माफ किया जा रहा था. ‘तेरा खानदान खत्म कर दूंगा.’ जैसी धमकी देने के बावजूद उन्हें मेकर्स ने कुछ नहीं कहा. दूसरी तरफ शहनाज गिल के भाई शहबाज लोगों के रंग को लेकर, कपड़ों को लेकर मजाक उड़ा रहे थे और उन्हें भी टोकना मेकर्स ने जरूरी नहीं समझा था.
झूठ की तारीफNehal ke jawaab par Shehbaz ki commentary is too hilarious and legendary. 😂
Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, now streaming, exclusively on #JioHotstar App.
Watch Now: https://t.co/c0YXLBDOUY pic.twitter.com/uRF4RXe03Q
— JioHotstar Reality (@HotstarReality)
तान्या मित्तल के खुलेआम बोले गए झूठ (जैसे 150 बॉडीगार्ड वाली बात), नेटवर्थ को भी शो में महिमामंडित किया जा रहा था. बाकियों के जन्मदिन पर जहां एक केक भी भेजने से पहले कई बार सोचा जाता है, वहां तान्या के जन्मदिन को बिग बॉस ने स्पेशल तरीके से सलमान खान के साथ मनाया.
कमजोर कंटेस्टेंट को बनाया था हीरोनीलम गिरी जैसी कमजोर कंटेस्टेंट, जो सिर्फ किचन में खाना बनाती थीं, उन्हें सलमान खान ने गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी जैसे एक्टिव खिलाड़ियों से बेहतर बताया था.
नजरअंदाज हो रहे थे अच्छे खिलाड़ीअमाल मलिक और उनके ग्रुप को बढ़ावा देने के चक्कर में अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी जैसे अच्छे खिलाड़ियों को जानबूझकर कम स्क्रीन स्पेस दी जा रही थी ताकि उनके पसंदीदा कंटेस्टेंट्स आगे बढ़ सकें.
बिग बॉस का ‘यू टर्न’हालांकि दर्शकों के बढ़ते दबाव को देखते हुए, मेकर्स ने वीकेंड का वार में माहौल बदलने की पूरी कोशिश की. शो की शुरुआत स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे के 12 मिनट के एक स्पेशल शो से हुई, जिससे साफ हुआ कि अब अच्छे खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाएगा. साथ ही सलमान खान ने अभिषेक बजाज और अशनूर कौर के खेल की तारीफ की. जिमी लीवर और सलमान ने मिलकर गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी के गेम को भी अच्छा बताया.
तान्या के झूठ का हुआ पर्दाफाशअच्छे खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ सलमान ने आखिरकार तान्या मित्तल के झूठ का पर्दाफाश किया. तान्या मित्तल की दोस्त को भी इस हफ्ते रियलिटी चेक मिला. सलमान ने नीलम को घर की सबसे कमज़ोर खिलाड़ी बताया, जिससे उनके ‘फेवरेट’ होने का भ्रम टूटा. उन्होंने शहबाज को उसकी बदतमीजी के लिए चेतावनी भी दी कि वो मजाक करने के चक्कर में बदतमीजी कर रहे हैं. बिग बॉस के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब दर्शकों के गुस्से के सामने सलमान खान और मेकर्स को बिग बॉस के मंच से उनपर लगे ‘पक्षपात’ के आरोपों पर सफाई देनी पड़ी.