'मैं इतना डर गया था कि…' जब Rajinikanth के मन में आते थे जिंदगी खत्म करने के खयाल
TV9 Bharatvarsh October 14, 2025 06:42 AM

Rajinikanth: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने अपने करियर में वो सफलता और लोकप्रियता हासिल की है, जो हर नया कलाकार हासिल करने के सपने देखता है. फिल्मी दुनिया में आने से पहले रजनीकांत का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा था. उन्होंने कभी ऑफिस बॉय की नौकरी की थी तो कभी वो बस कंडक्टर और कुली भी रहे. इस दौरान उनके जीवन में एक पल ऐसा भी आया था जब उन्हें खुद की जिंदगी खत्म करने के खयाल आते थे.

रजनीकांत ने ये खुलासा अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. उन्होंने बताया था कि उन्होंने गरीबी को बेहद करीब से देखा है और ‘थलाइवा’ कहे जाने वाले रजनीकांत कभी गरीबी के आगे बेबस हो गए थे. गरीबी से हताश और परेशान होकर वो बड़ा कदम उठाने वाले थे.

रजनीकांत को आते थे सुसाइड के खयाल

रजनीकांत ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ”गरीबी के कारण मैंने कभी ऑफिस बॉय का काम किया तो कभी लोगों का कुली बनकर सामान ढोया. मैं बाद में बढ़ई की नौकरी करने लगा. गरीबी क्या होती है ये मैं अच्छी तरह जानता हूं. गरीबी झेलते हुए एक समय मेरी जिंदगी में ऐसा भी आया, जब मैं इतना डर गया था कि मेरे मन में खुद को खत्म करने का खयाल भी आया था.”

निगेटिव रोल से शुरू किया था एक्टिंग करियर

रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. उनका जन्म बेंगलुरु में 12 दिसंबर 1950 को हुआ था. रजनीकांत ने कम उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था. उन्होंने फिल्मी दुनिया में आने से पहले कई छोटे मोटे काम किए थे. हालांकि वो एक्टर बनना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया था. इसके बाद अपना एक्टिंग डेब्यू साल 1975 की फिल्म ‘अपूर्वा रागंगल’ में निगेटिव रोल के जरिए किया था.

अब ‘जेलर 2’ में दिखाई देंगे रजनीकांत

रजनीकांत हाल ही में फिल्म ‘कुली’ में नजर आए थे. 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. अब अभिनेता ‘जेलर 2’ में नजर आने वाले हैं. नेल्सन के डायरेक्शन में बनी ये पिक्चर जून 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.