हेमंत सरकार ने झारखंड के आदिवासियों के साथ किया छल : सांसद
Udaipur Kiran Hindi October 14, 2025 08:42 AM

रांची, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने Jharkhand की हेमंत सरकार पर आदिवासियों को छलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि झामुमो की इंडिया गठबंधन सरकार ने अब तक पेसा कानून, ट्राइबल सब प्लान और स्थानीय नीति को लागू नहीं की है. रोत Monday को मांडर के बनहोरा स्थित

टाना भगत सभागार पार्टी की बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.

मौके पर पार्टी के Jharkhand के प्रभारी और विधायक थावर चंद्र डामोर ने कार्यकर्ताओं से पार्टी की मजबूत करने और आदिवासी समाज के मुददों पर संघर्ष करने का आग्रह किया.

पार्टी के बैठक की अध्यटक्षता प्रेम शाही मुंडा ने की. वहीं बैठक का संचालन पार्टी के महासचिव कृष्ण हांसदा किया.

बैठक में Jharkhand की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर विशेष रूप से चर्चा की गई और कहा गया कि भारत आदिवासी पार्टी के संगठन को जिला स्तर ग्राम स्तर पर संगठन मजबूत किया जाएगा. बैठक में वर्तमान की सामाजिक परिस्थितियां और पार्टी के समक्ष सामाजिक मुद्दे जिसमें पेसा कानून, आदिवासियों की संवैधानिक अधिकार, सरना कोड की मांग और घाटशिला उप चुनाव के विषय पर गहन मंथन किया गया.

वहीं मौके पर भारत आदिवासी पार्टी में पेसा कानून के मुख्य प्रशिक्षक पंचानन सोरेन ने आदिवासी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कीl

बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

– भारत आदिवासी पार्टी पूरे दमखम के साथ घाटशिला चुनाव उम्मीदवार उतारेगीl

– जनवरी 2026 तक पूरे प्रदेश कमेटी जिला कमेटी का कमेटी को गठन करने का निर्णय लिया गया.

– Jharkhand में आदिवासियों के हितों के लिए पार्टी जन आंदोलन करेगी.

बैठक में पार्टी के अध्यक्ष अजय कच्छप, रांची जिला अध्यक्ष सुरेंद्र लिंडा, सचिव अभय भूट कुवर, पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुशील बारला, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष मदन सोरेन, सिमडेगा जिला अध्यक्ष अमृत चिराग तिर्की, खूंटी जिला अध्यक्ष दीपक टूटी, सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष महादेव मिंज सहित अन्य शामिल थे.

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.