झारखंड के सात जिलों में पिछड़ों की अनदेखी बर्दाश्त योग्य नहीं : अरूण
Udaipur Kiran Hindi October 14, 2025 09:42 AM

गुमला, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति Jharkhand की ओर से पालकोट रोड स्थित रौनियर भवन के सभागार में Monday को बैठक हुई.

बैठक में सर्वसम्मतति‍ से नीलांबर साहू को समिति का केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, शहजाद अनवर को जिला अध्यक्ष और आजाद सिंह को कार्यकारी जिला अध्यक्ष और कलेश्वर साहू को सिसई प्रखंड का अध्यक्ष बनाया गया. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग ने, मंच संचालक केंद्रीय महासचिव दिलीप नाथ साहू ने किया.

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि‍ तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार साहु ने कहा कि गुमला जिला सहित Jharkhand के सात जिलों में पिछड़ों की अनदेखी की जा रही है, जो बर्दाश्त योग्य नहीं है. पिछड़ी जातियों को इन सात जिलों में आरक्षण सरकार ने शून्य कर दिया है. इसे लेकर अब विरोध और आंदोलन व्यापक तौर पर करने की आवश्यकता है. उन्‍होंने कहा कि जबतक समाज एकजुट नहीं होगा. तबतक तेली समाज को अधिकार नहीं मिलेगा.

उन्‍होंने कहा कि समाज की मांगों को लेकर जल्द राज्यपाल भवन का घेराव किया जाएगा. छठ और दीपावली के बाद राजभवन के सामने सभी जिलों से पिछड़ी जातियों का जमावड़ा होगा. उन्होंने कहा कि समाज को पंचायत से लेकर जिला और प्रदेश तक संगठन को मजबूत करने की आवश्यनकता है. जिन पार्टियों के द्वारा हम लोगों का सात जिलों में आरक्षण शून्य कर दिया गया है, वहां जिम्मेवार नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के साथ साथ पुतला दहन किया जाएगा.

मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग ने कहा कि वर्तमान सरकार Jharkhand में पेसा कानून लाने जा रही है. इसमें हमलोगों की पहचान मिट जाएगी, क्योंकिपेसा एक्ट में हमलोग की उपेक्षा की गई है. उन्‍होंने कहा कि सरकार पेसा कानून लागू करने से पहले इसपर अच्‍छी तरह मंथन करे.

बैठक को राजेश खन्ना, जुल्फार अंसारी, दिलीप जायसवाल, तेली समाज के जिला अध्यक्ष कलिंदर साहू, आजाद सिंह, अजीत विश्वकर्मा, शहजाद अनवर, चूड़ामणि गोप, नीलांबर साहू, केंद्रीय मुख्य संरक्षक जगदीश साहू, रांची जिला प्रभारी भूखन साहू, सुनील साहू, बलदेव साहू, जलेश्वर साहू, चंद्रनाथ प्रसाद सहित अन्‍य मौजूद थे.

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.