कर्नाटक: प्रेग्नेंसी का बहाना बनाते हैं अधिकारी… कांग्रेस विधायक शिवगंगा के बयान पर बवाल
TV9 Bharatvarsh October 16, 2025 03:42 PM

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक शिवगंगा बसवराज एक बयान को लेकर खासे विवाद में घिरे हुए हैं. उनके इस बयान को लेकर लोग अब कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. विधायक ने रिव्यू मीटिंग के दौरान विवादित कमेंट किया है. इस मीटिंग में पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार कई अधिकारियों को शामिल होना था, जिनमे वन रेंज अधिकारी श्वेता नहीं हुईं, जो कि प्रेग्नेंट हैं. इसी को लेकर विधायक ने कहा कि अधिकारी प्रेग्नेंसी का बहाना बनाती हैं.

कांग्रेस विधायक शिवगंगा बसवराज ने मीटिंग में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने कहा कि “अगर वो (अधिकारी) प्रेग्नेंट है, तो उसको छुट्टी ले लेनी चाहिए. उन्हें काम करने की क्या जरूरत है? वह पैसा कमाना चाहती हैं, लेकिन जब उन्हें बैठकों के लिए बुलाया जाता है, तो वह छुट्टी ले लेती हैं. क्या उन्हें बैठकों में आने में शर्म नहीं आती है?

विधायक ने दिए कार्रवाई के आदेश

विधायक ने कहा कि प्रेगनेंसी के दौरान कोई भी मैटरनिटी लीव ले सकता है. यह छुट्टियां इसीलिए हैं कि आप उनका इस्तेमाल कर सकें. हालांकि आखिरी तारीख उन्हें वेतन और भत्ते चाहिए होते हैं और जब कोई काम मांग लिया जाए तो वे ऑफिस ही नहीं आ सकती हैं. प्रेग्नेंसी एक तरह का बहाना ही है. विधायक बसवराज ने बैठक में मौजूद अफसरों से अधिकारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की बात भी कही है.

बीजेपी ने जताया विरोध

कांग्रेस विधायक के इस तरह के आरोपों और बयान पर अब सियासत शुरू हो चुकी है. बीजेपी की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि विधायक महिलाओं और गर्भावस्था का अपमान कर रहे हैं. विधायक ने एक संवेदनशील मुद्दे को मजाक और ताने में बदल दिया है. विपक्षी पार्टी बीजेपी इस मुद्दे पर सिद्धारमैया सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद अब तक इस पूरे मामले पर विधायक की तरफ से कोई सफाई सामने नहीं आई है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.