तीन साल से फरार आरोपित को किया गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi October 19, 2025 07:42 AM

हरिद्वार, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नाम बदलकर आधार कार्ड बनाकर जमीन खरीदने के नाम पर पैसे ठगने के तीन साल से फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक 23 दिसम्बर 2022 को मोहित चौहान पुत्र प्रमोद कुमार निवासी, जो कैनरा बैंक शाखा कनखल हरिद्वार में अधिकारी के पद पर नियुक्त थे, सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार ने रानीपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर प्रवेश साबरी पुत्र जमील अहमद निवासी मुकर्रबपुर, पोस्ट पिरान कलियर, हरिद्वार के खिलाफ तहरीर देकर जमीन के नाम पर रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर में मोहित चौहान ने बताया कि उनका परिचय बिजनेस कोरेसपोंडेंट के रुप में प्रवेश साबरी से हुआ. उसने उन्हे जमीन में पैसा लगाने के नाम पर अपने साथी अरूण शर्मा, विनित कुमार, ललित मोहन शर्मा, शान्ति प्रसाद उर्फ मुकेश राम आदि के साथ कूटरचित दस्तावेजाें के आधार पर जमीन दिलाने के नाम पर 42,16000 रुपये की धोखाधडी की थी.

पुलिस की ओर से नामजद आरोपियों के विरूद्ध साक्ष्य एकत्रित करते हुए आरोपियों की काफी तलाश की गई, लेकिन घटना के मास्टर माइंड आरोपी प्रवेश साबरी को पिछले माह 03 सितम्बर 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए रानीपुर पुलिस ने काफी प्रयास किया गया लेे िकन सफलता हाथ नहीं लगी. काफी प्रयासो के बाद वांछित आरोपित मुकेश राम निवासी ग्राम कुलचना पोस्ट सिसोना थाना चांदपुर जिला बिजनैर उत्त्रप्रदेश उम्र 53 वर्ष को सेक्टर-2 बीएचईएल के पास से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की ओर से जांच से पाया कि आरोपी मुकेश राम ही वह व्यक्ति है जिसने शान्ति प्रसाद नाम से दूसरा फर्जी आधार कार्ड बनाकर फर्जी तरीके से अपने साथियो के साथ मिलकर मोहित को दूसरे व्यक्ति के नाम की रजिस्ट्री कर उनसे पैसे हडपे गये थे. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया.

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.