Sunny Deol Birthday: सनी देओल की 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में, एक में तो शाहरुख खान बने थे विलेन
TV9 Bharatvarsh October 19, 2025 10:42 AM

Sunny Deol Blockbuster Movies: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. अभिनेता का जन्म 19 अक्टूबर 1957 को पंजाब के साहनेवाल में हुआ था. धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के बड़े बेटे सनी देओल ने अपने कदम हिंदी सिनेमा में साल 1982 की फिल्म ‘बेताब’ से रखे थे. उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद सनी देओल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

सनी देओल अब भी फिल्मों में लीड रोल निभा रहे हैं. सनी की गिनती 80 और 90 के दशक के बड़े स्टार्स में होती है. इस दौर में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी थीं. वहीं इसके बाद भी उनका जलवा जारी रहा. चलिए एक नजर डालते हैं सनी देओल की 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों पर. जिनमें से एक में तो शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार ने विलेन की भूमिका निभाई थी.

घायल, डर और बॉर्डर

बॉलीवुड में सनी देओल को जिस फिल्म ने सबसे पहले बड़ी और खास पहचान दिलाई थी उसका नाम है ‘घायल’. 1990 की इस पिक्चर ने ढाई करोड़ के बजट में वर्ल्डवाइड 20 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं 1993 में आई ‘डर’ भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसमें शाहरुख खान ने निगेटिव रो प्ले किया था. आज भी इस फिल्म की चर्चा होती है.

90 के दशक में ही आई सनी देओल की देशभक्ति पर बेस्ड फिल्म ‘बॉर्डर’ ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 1997 की ये पिक्चर न सिर्फ सनी के करियर की बल्कि बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस पिक्चर ने 10 करोड़ रुपये के बजट में वर्ल्डवाइड 65 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

गदर और गदर 2

बॉर्डर जैसा ही तहलका सनी देओल ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर के जरिए भी मचाया था. फिल्म में उनके डायलॉग और गानों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. 2001 में रिलीज हुई गदर ने अपने बजट से 7 गुना ज्यादा की कमाई करके बॉक्स ऑफिस हिला दिया था. 22 साल बाद इसका सीक्वल गदर 2 आया था. गदर 2 सनी के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चर साबित हुई थी. गदर 2 को मेकर्स ने 80 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था. वहीं फिल्म ने भारत में 525 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 691 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.