गिलहरियां ऐसी जीव हैं, जो दिखने में बहुत ही क्यूट लगती हैं. वैसे तो ये पालतू नहीं होतीं, लेकिन फिर भी खाने के चक्कर में ये इंसानों के करीब पहुंच जाती हैं. आमतौर पर गिलहरियां मूंगफली, बीज, फल और छोटे-छोटे कीड़े-मकौड़ों को ही खाती हैं, पर कई बार उन्हें बड़े जीवों का शिकार कर खाते भी देखा गया है, जिसमें सांप जैसे खतरनाक जीव भी शामिल हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक गिलहरी बड़ी ही बेरहमी से एक गिरगिट को मारकर खाती नजर आती है. ये नजारा ऐसा है कि देखकर कोई भी चौंक जाए.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गिलहरी कैसे घर की लकड़ी ही दीवार पर बैठी हुई है और अपने हाथों में एक गिरगिट को पकड़ा हुआ है, जिसे शायद उसी ने मार दिया है. सबसे पहले तो वह नोच-नोचकर गिरगिट का सिर ही खा जाती है और फिर धीरे-धीरे उसके शरीर की ओर बढ़ती है. गिलहरियों के लिए गिरगिट जैसा बड़ा शिकार करना बहुत ही दुर्लभ होता है, लेकिन पर्याप्त खाना न मिलने की वजह से वो इस तरह के शिकार भी कर लेती हैं. ये वीडियो कहां का है, ये तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. जिसने भी इस वीडियो को शूट किया है, उसने प्रकृति के अनदेखे पहलू को दिखाया है.
लाखों बार देखा गया वीडियोइस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @gunsnrosesgirl3 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘यह किस प्रकार की गिलहरी है?’. महज 11 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख 69 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 2 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
ये वीडियो देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं. किसी ने कमेंट में लिखा है, ‘मुझे तो लगा गिलहरियां सिर्फ मेवे और बीज ही खाती हैं, लेकिन ये तो मिनी राक्षस निकली’, तो किसी ने कहा कि ‘नेचर कितना अनपेक्षित होता है. छोटी सी गिलहरी में इतनी हिम्मत देखकर यकीन नहीं होता’. वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे ‘नेचर का क्रूर रूप’ बताया है, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब गिलहरी से भी डर लगने लगा है.
यहां देखें वीडियोWhat kind of squirrel is this
pic.twitter.com/WLyerngD9c
— Science girl (@gunsnrosesgirl3)