रंगोली का ये डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है. इसमें एक एक महिला को बैठे हुए और हाथ में दीया लिए हुए दिखाया गया है. साथ ही साड़ी से लेकर बन का डिजाइन बहुत ही बारीकी से बनाया है. अलग-अलग रंगों से सर्कल बनाकर अंदर हैप्पी दिवाली लिखा है. एक तरफ फूल-पत्ती और दूसरी तरह कलश का डिजाइन बनाया है. ( Credit : rangoli_an_indian_attitude )
दिवाली के लिए आप इस रंगोली डिजाइन को भी कॉपी कर सकते हैं. इसमें हरे और नीले कलर के स्कर्ल बनाकर अंदर हैप्पी दिवाली लिखा है. बाहर की तरह स्कर्ल बनाए गए हैं और एक तरफ झालर का डिजाइन डाला गया है. साथ ही कलर से फूल और पत्ति की तोरण भी बनाई गई है. ( Credit : life_with_rangoli )
रंगोली का ये डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है.इसमें दो मोर बनाए गए हैं. एक तरफ सर्कल बनाकर दीया, झालर और कलश का डिजाइन बनाया गया है. वहीं दूसरी तरफ मोर पंख और फूल और पत्तियां बनाकर बाहर की तरह सुंदर डिजाइन बनाया गया है. रंगोली के अंदर और बाहर मोम के दीए रखे हैं, यह डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है. ( Credit : rangolibyjyotirathod )
अगर आप सिंपल और सोबर रंगोली बनाना चाहती हैं. तो इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. इसमें फूल और पत्तियों का डिजाइन बनाकर दूसरे तरफ दीए का डिजाइन बनाया है और अंदर हैप्पी दिवाली लिखा है. आप भी आसानी से घर पर इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. ( Credit : devanshdailyrangolidesigns )
आप दिवाली के लिए रंगोली के इस डिजाइन से भी आइडिया ले सकती हैं. इसमें मोर का डिजाइन बनाकर आसपास फूल और पत्तियों का डिजाइन बनाया है. साथ ही एक कलर सर्कल बनाकर अंदर मां लक्ष्मी के पद चिन्ह बनाए हैं. सर्कल बनाकर अंदर हैप्पी दिवाली लिखा है और दीए का चित्र बनाया है. साथ ही आसपास मोर पंख का डिजाइन डाला है. ( Credit : mini_artist_011 )
रंगोली का ये डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है. इसमें मोर का चित्र बनाकर आसपास सर्कल बनाकर उसमें दीए और सिंपल डिजाइन बनाया है. साथ ही फूलों और मोर पंख का डिजाइन भी डाला गया है. एक तरफ स्क्वायर बनाकर अंदर दीपावली लिखा है. आप भी इस तरह का डिजाइन बना सकती हैं. ( Credit : artistery_by_rashmi )