उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर का 18 और 19 अक्टूबर को तहखाना खोला गया और भक्तों का सैकड़ों सालों का इंतजार खत्म हुआ. भक्तों में ये जानने के लिए काफी उत्साह है कि मंदिर के तहखाने में अब तक कितना खजाना निकल चुका. 18 और 19 अक्टूबर, दोनों ही दिन ठाकुर बांके बिहारी महाराज के तहखाने के खजाने को खोलने का काम किया गया.
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के तहखाना का कार्य 2 दिन चला. 18 अक्टूबर को कार्य अधूरा रह गया. क्योंकि समय कम था और मंदिर खुलने वाला था. इस वजह से कार्य को वहीं रोक दिया गया और सील लगा दी गई. 18 अक्टूबर की कार्रवाई में काफी मशक्कत तो हुई, लेकिन सफलता थोड़ी बहुत ही हाथ लगी थी. मंदिर के तहखाने के अंदर से तीन-चार संदूक मिले और उनके अंदर कांसे के बर्तन मिले. इसके साथ ही साथ ही दो छोटे सांप भी दिखाई दिए, जिनको वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया.
दो दिन की खोज में क्या क्या मिला?तहखाने में एंट्री के पहले दिन टीम को सिर्फ धूल, मिट्टी, सांप और दीमक ही नजर आए. कुछ आगे बढ़ने पर तीन से चार बक्से मिले, जिनमें पीतल और कांसे के पुराने बर्तन रखे थे. धनतेरस के दिन करीब चार घंटे चली खोजबीन के पहले चरण में कोई खास चीज नहीं मिली. वहीं 19 अक्टूबर को जब दूसरा चरण हुआ और दूसरे दिन ठाकुर बांके बिहारी के तहखाना खोलने गया तो सभी में हलचल थी कि दूसरे दिन क्या होगा और तहखाने के खजाने में क्या-क्या निकलेगा.
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दूसरे दिन तहखाना खोलने के बाद अंदर गए. अंदर जाने के बाद देखा कि अंडरग्राउंड तहखाना बना हुआ था. वहां पर एक संदूक मिला, जिसमें कांसे बर्तन मिले थे. वहीं एक बड़ा संदूक भी मिला, जिसके अंदर से सोने और चांदी की छड़ मिली. सोने की छड़ 4:30 फुट लंबी है. इसके साथ ही कुछ पुराने तांबे के सिक्के भी बरामद हुए.
तहखाने से मिले सामान की बनाई लिस्टइस सब कार्रवाई में काफी मेहनत हुई. सभी को नीचे भी उतरना पड़ा और परेशानी का सामना भी करना पड़ा. हालांकि, सुरक्षा के इंतजाम पूरे थे. इस दौरान एडीएम एसपी सिटी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. वहीं सभी कार्रवाई पूरी होने के बाद तहखाने से मिले सामान की लिस्ट बनाई गई. इसके बाद जो सामान जहां से मिला था. उसे उसी स्थान पर बंद करके रख दिया गया.
हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि अभी तक जो भी सामान मिला है. उसमें लगभग बर्तनों की संख्या 200 से 250 होगी और एक सोने की छड़, तीन चांदी की छड़, कुछ सांप और 2 से 3 तांबे के सिक्के मिले हैं. इसके अलावा कुछ आभूषण के खाली डिब्बे हैं. अभी तक की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. रिपोर्ट अब अध्यक्ष जी को सौंपी जाएगी.