टीम इंडिया के खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, 36 साल की उम्र में बड़ा फैसला
admin October 20, 2025 05:24 PM

टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बीच भारत के एक खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस खिलाड़ी ने 15 जून 2014 को भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और जम्मू और कश्मीर से भारत के लिए खेलने वाला पहला क्रिकेटर बना था. लेकिन इस खिलाड़ी ने अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला किया है.

भारत के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

जम्मू और कश्मीर से भारत के लिए वनडे मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर परवेज रसूल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 36 साल के इस ऑलराउंडर ने 18 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अपने इस फैसले की जानकारी दी. परवेज रसूल ने 15 जून 2014 को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में अपना पहला वनडे खेला था. उस मैच में उन्होंने 10 ओवरों में 60 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे. वहीं 26 जनवरी 2017 को कानपुर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अपने इकलौते टी20 मैच में उन्होंने 5 रन बनाए और 32 रन देकर इयोन मॉर्गन का विकेट लिया था.

रसूल का घरेलू करियर बेहद शानदार रहा. उन्होंने 95 फर्स्ट-क्लास मैचों में 5648 रन बनाए और 352 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने 164 लिस्ट ए और 71 टी20 मैच भी खेले. उन्हें दो बार (2013/14 और 2017/18) रणजी ट्रॉफी में बेस्ट ऑलराउंडर का ‘लाला अमरनाथ ट्रॉफी’ अवॉर्ड भी मिला. वहीं, आईपीएल में उन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कुल 11 मैच खेले.

संन्यास के बाद क्या बोले रसूल

संन्यास का ऐलान करने के बाद रसूल ने स्पोर्टस्टार से कहा, ‘जब हमने खेलना शुरू किया, तो बहुत से लोग जम्मू और कश्मीर क्रिकेट को गंभीरता से नहीं लेते थे. हमने कुछ बड़ी टीमों को हराया और रणजी ट्रॉफी और अन्य बीसीसीआई से संबद्ध टूर्नामेंटों में भी अच्छा प्रदर्शन किया. मैंने टीम की काफी लंबे समय तक कप्तानी की, और टीम की सफलता की कहानी में थोड़ा योगदान देने पर मुझे बहुत संतोष मिलता है.’

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.