NCERT ने शिक्षकों के लिए शुरू किया गाइडेंस एंड काउंसलिंग डिप्लोमा कोर्स, 5 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
TV9 Bharatvarsh October 20, 2025 09:42 PM

देशभर के शिक्षकों और स्कूल प्रबंधकों के लिए खुशखबरी है. अब अपने स्किल्स को अपग्रेड कर सकते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुएनेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने गाइडेंस एंड काउंसलिंग डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया है. स्कूल शिक्षकों और स्कूल प्रबंधकों के लिए तैयार किए गए इस कोर्स में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 नवंबर है.

आइए जानते हैं कि NCERT के गाइडेंस एंड काउंसलिंग डिप्लोमा कोर्स में क्या खास है? इसे कैसे किया जा सकता है? मसनल, आवेदन और पढ़ाई का तरीका क्या होगा?

कोर्स शुरू करने का मकसद क्या है?

NCERT ने गाइडेंस एंड काउंसलिंग डिप्लोमा कोर्स शुरू करने के उद्देश्यों की जानकारी दी है. NCERT ने बताया है कि इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के स्किल्स और दक्षताओं को बढ़ाना है, जिससे शिक्षक छात्रों के संपूर्ण विकास में अपनी याेगदान दे सकें. इससे शिक्षक बच्चों के अकेडमिक, नैतिक और सामाजिक-आर्थिक समस्याओं को भी आसानी से समझ सकेंगे.

कौन कर सकता है कोर्स के लिए आवेदन

NCERT ने स्पष्ट किया है कि शुरू हुए नए गाइडेंस एंड काउंसलिंग डिप्लोमा कोर्स के लिए देशभर के शिक्षक, टीचर एजुकेटर, स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर, अनट्रेंड गाइडेंस पर्सन आवेदन कर सकते हैं.

डिस्टेंस, होम टाउन समेत तीन तरह से किया जा सकता है कोर्स

NCERT ने नए शुरू हुए गाइडेंस एंड काउंसलिंग डिप्लोमा कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया है कि उसकी सभी तक आसानी से पहुंच हो सके. ऐसे में इस कोर्स को कोई भी अभ्यर्थी तीन तरह से कर सकता है, जिसके तहत गाइडेंस एंड काउंसलिंग डिप्लोमा कोर्स को डिस्टेंस, फेस टू फेस और होम टाउन या वर्कप्लेस मोड में किया जा सकता है.

NCERT ने स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी इस कोर्स को डिस्टेंस मोड में करना चाहते हैं, उनके लिए ये कोर्स 6 महीने का होगा, जो जनवरी से जून 2026 तक आयोजित हाेगा. तो वहीं फेस टू फेस मोड वाले अभ्यर्थियों के लिए ये कोर्स 3 महीने का होगा, जो जुलाई से सितंंबर 2026 तक NCERT के दिल्ली, अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, मैसूर और शिलांग सेंटरों में आयोजित किया जाएगा.इसी के साथ ही इंटर्नशिप इन होम टाउन एंड वर्कप्लेस भी तीन महीने का होगा, जो जुलाई से सितंबर 2026 तक आयोजित होगा.

कितनी होंगी सीटें, कैसे मिलेगा दाखिला

NCERT ने स्पष्ट किया है कि गाइडेंस एंड काउंसलिंग डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रत्येक सेंटर में 50 सीटें निर्धारित की गई हैं. दाखिला में सरकारी कर्मियों को वरीयता दी जाएगी. वहीं आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही प्राप्त किए जा सकते हैं. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस लिंक के माध्यम से 5 नवंबर तक ऑनलाइन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-Internship: जल शक्ति मंत्रालय में करें इंटर्नशिप, 15,000 रुपये का स्टाइपेंड भी मिलेगा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.