जोस बटलर इतिहास रचने की दहलीज पर,T20I में इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं बना सका है ये रिकॉर्ड
CricketnMore-Hindi October 21, 2025 04:42 AM

New Zealand vs England 2nd T20I: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के पास सोमवार (20 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 11.45 बजे से शुरू होगा।

बता दें कि क्राइस्टचर्च में खेले गए मुकाबले में बटलर ने 25 गेंदों में 29 रन की पारी खेली थी। हालांकि वह मुकाबला बारिश के काऱण रद्द हो गया था।

बटलर ने अभी तक टी-20 क्रिकेट में 471 मैच की 445 पारियों में 13503 रन बनए हैं। अगर वह इस मैच में 41 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे। कोहली के नाम 414 मैच की 397 पारियों में 13543 रन दर्ज हैं।

इसके अलावा अगर वह दो छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। बटलर ने अभी तक 142 मैच की 131 पारियों में 172 छक्के जड़े हैं, वहीं गुप्टिल ने 112 मैच की 118 पारियों में 173। इस लिस्ट में रोहित शर्मा (205) पहले और मुहम्मद वसीम (187) दूसरे नंबर पर हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

बटलर अगर एक चौकाजड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 350 या उससे ज्यादा चौके जड़ने वाले दुनिया के पांचवें और इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल बाबर आजम, पॉल स्टर्लिंग,रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.