एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान की टीम भारत से हार गई लेकिन उसके चीफ मोहसिन नकवी ने एक ऐसी हरकत की जिसका विवाद अबतक चल रहा है. मोहसिन नकवी ने भारत को चैंपियन बनने के बावजूद एशिया कप की ट्रॉफी नहीं दी. ये ट्रॉफी एसीसी दफ्तर में कैद है और इसे लेकर बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी को ई-मेल भी भेजा कि वो ट्रॉफी भारत को सौंप दे लेकिन एसीसी और पीसीबी के चीफ ने इससे फिर इनकार कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब बीसीसीआई इस मुद्दे को आईसीसी के पास ले जाने वाली है.
मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई से पंगा ले लिया है वो अपनी बात पर अड़े हुए हैं. नकवी इस बात पर अड़े हैं कि बीसीसीआई का एक अधिकारी दुबई में एसीसी मुख्यालय से ट्रॉफी ले जाए. बीसीसीआई ने नकवी की इस बात को मानने से इनकार कर दिया है और अब आईसीसी की बैठक में ये मुद्दा उठने वाला है. एसीसी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘बीसीसीआई सचिव, बीसीसीआई के एसीसी प्रतिनिधि राजीव शुक्ला और श्रीलंका क्रिकेट और अफगानिस्तान सहित अन्य सदस्य बोर्डों के प्रतिनिधियों ने पिछले हफ्ते एसीसी अध्यक्ष को भारत को ट्रॉफी सौंपने के संबंध में ई-मेल लिखा था.’ रिपोर्ट के मुताबिक मोहसिन ने दो टूक कहा कि बीसीसीआई के अधिकारी दुबई से ट्रॉफी ले जाएं. बीसीसीआई ने अपना रुख साफ कर दिया है कि वो उनसे ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेगी. इसलिए इस मामले पर आईसीसी की बैठक में फैसला होने की पूरी संभावना है.’
आईसीसी के सामने अगर ये मामला उठा तो पीसीबी और एसीसी चीफ नकवी की जबरदस्त फजीहत हो सकती है. आईसीसी के चीफ जय शाह हैं जो कि इससे पहले बीसीसीआई के सचिव भी थे. जाहिर तौर पर यहां बीसीसीआई का पलड़ा भारी है. वैसे भी इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी एसोसिएशन का अध्यक्ष विजेता टीम को ट्रॉफी नहीं दे रहा है. बता दें भारतीय टीम ने एशिया कप के फाइनल से पहले ही साफ कर दिया था कि वो नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं ले लेगी लेकिन इसके बावजूद वो ट्रॉफी देने के लिए मैदान पर आए और उसके बाद उसे वापस लेकर भाग गए.