'जिन औरतों की दो शादियां होती हैं, उनकी समाज में…', फांसी से पहले नाजिया ने क्यों कही ये बात?
TV9 Bharatvarsh October 21, 2025 08:42 PM

उत्तर प्रदेश के गोंडा में रहने वाली एक और महिला दहेज लोभियों की भेंट चढ़ गई. आरोप है कि पति ने उसे दहेज की खातिर इतना परेशान किया कि महिला ने फांसी लगाकर जान ही दे दी. मगर मरने से पहले उसने 4 मिनट का एक वीडियो भी बनाया है, जिसे सुनकर आपकी आंखें भी भर आएंगी.

न्यू इंदिरा नगर आवास कॉलोनी निवासी मोहम्मद उस्मान ने अपने ही दामाद स्माइल शेख के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया- दामाद ने मेरी बेटी को दहेज की खातिर इतना परेशान कर दिया था कि उसने जान ही दे दी. शादी के बाद से ही मेरी बेटी नाजिया के ससुराल वाले और पति उस पर दो लाख रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल लाने का दबाव बना रहे थे.

मोहम्मद उस्मान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया- मैंने नाजिया की शादी साल 2022 में स्माइल शेख निवासी बांसी तेडिया बाजार, जिला सिद्धार्थनगर से करवाई थी. दामाद फिलहाल मुंबई में रहता है. शादी के कुछ ही समय बाद से नाजिया के ससुराल वाले और उसका पति बुलेट मोटरसाइकिल व दो लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे, मांग पूरी न होने पर वे नाजिया के साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना करने लगे. मोहम्मद उस्मान का कहना है कि उनका दामाद नाजिया को आए दिन तलाक देने की धमकी देता था. लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर नाजिया ने 20 अक्तूबर 2025 की सुबह करीब 9 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीय

4 मिनट के वीडियो में क्या बोली नाजिया?

नाजिया ने मौत से पहले एक वीडियो बनाया है जो कि चार मिनट का है. इसमें नाजिया ने कहा- मैं नाजिया इस्माइल शेख हूं. मुझसे कोई गलती नहीं हुई। फिर भी मेरा पति मुझे तलाक देना चाहता है. वजह सिर्फ इतनी है कि मेरे भाई ने कभी उससे एक मोबाइल लिया था. अब वो मोबाइल के पैसे की मांग कर रहा है. उसे लगता है, कि मैं अपने मायके वालों का पक्ष ले रही हूं. इसी बात से नाराज होकर वह तलाक देने पर अड़ा हुआ है. मैं तलाक नहीं चाहती. मैं अपनी पूरी जिंदगी एक ही आदमी के साथ बिताना चाहती हूं. मैं किसी भी हालत में यह रिश्ता तोड़ना नहीं चाहती. भले अपनी जान ही क्यों न चली जाए. मेरी सिर्फ यही आखिरी विनती है कि मेरे जाने के बाद कोई किसी को परेशान न करे. मेरे बच्चे की हिफाजत की जाए. उसे अच्छी परवरिश और शिक्षा दी जाए.

मेरा पति मुझे छोड़ने पर अडिग है

आगे कहा- मैंने अपने रिश्ते को बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन असफल रही. मेरा पति मुझे छोड़ने के फैसले पर अडिग है. मैं किसी को दर्द नहीं देना चाहती. इसलिए यह कदम उठा रही हूं. इस घटना के लिए मेरे मम्मी-पापा, भाई या बहन जिम्मेदार नहीं हैं. गलती बस मेरे किस्मत की है. शायद यही लिखा था मेरे नसीब में. मैंने हमेशा अपने पति से मोहब्बत की है. करती हूं और हमेशा करती रहूंगी. मैं उनके साथ और अपने बच्चे के साथ रहना चाहती थी. लेकिन अब यह संभव नहीं दिख रहा. मेरा बच्चा ही मेरी दुनिया है. उसे मैं कभी किसी को देना नहीं चाहती.

‘ज्यादा शादी करने वालों को सम्मान नहीं मिलता’

नाजिया बोली- मैंने देखा है कि जिन औरतों की एक ही शादी होती है,. समाज में उनकी इज्जत रहती है, लेकिन जिनकी दो या ज्यादा शादियां होती हैं. उन्हें लोग सम्मान नहीं देते. मैं एक की होकर रहना चाहती हूं. दुआ करना कि मुझे जन्नत नसीब हो. अपनी दुआओं में मुझे याद रखना. फिलहाल पिता, की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.