Realme GT 8 Pro को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है, खूबियों की बात करें तो इस फोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इस हैंडसेट को R1 X ग्राफिक्स चिप, 2K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ उतारा गया है. इस फोन को किस कीमत में उतारा गया है और इस फोन में आपको इसके अलावा और कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे? आइए जानते हैं.
Realme GT 8 Pro Specificationsइस रियलमी स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 12GB रैम/256GB स्टोरेज है और इस वेरिएंट की कीमत 3999 चीनी युआन (लगभग 49,420 रुपए),16GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4299 चीनी युआन (लगभग 53128 रुपए), 12GB रैम/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4499 चीनी युआन (लगभग 55600 रुपए) और 16GB रैम/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4699 चीनी युआन (लगभग 58071 रुपए) है.
इस फोन के टॉप वेरिएंट में 16GB रैम/1TB स्टोरेज है और इसकी कीमत CNY 5199 (करीब 64,250 रुपए) है. अगर ये फोन इसी कीमत में भारत में उतारा जाता है तो इस प्राइस रेंज में ये फोन वनप्लस 13एस, मोटोरोला रेजर 60, वनप्लस 13, ओप्पो रेनो 13 प्रो 5जी को कांटे की टक्कर देगा.