Lucky Ali Angry On Javed Akhtar: बॉलीवुड के मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर अक्सर अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में आ जाते हैं. अब जावेद ने कुछ ऐसा कह दिया जो सिंगर लकी अली को बिल्कुल पसंद नहीं आया. जावेद ने हाल ही में हिंदू और मुस्लिम पर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि हिंदुओं, मुसलमानों की तरह मत बनो, बल्कि उन्हें अपनी तरह बनाओ. उनके इस बयान की लकी अली ने तीखी आलोचना की है और उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई है.
जावेद अख्तर का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था और वो मुस्लिम हैं, हालांकि जावेद अख्तर खुद को नास्तिक बताते हैं. वो किसी भी धर्म में नहीं मानते. हालांकि उनका कहना है कि वो सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. मगर अक्सर ही जावेद मुस्लिमों को लेकर ऐसे कमेंट्स करते हैं जिस पर विवाद खड़ा हो जाता है.
जावेद पर भड़के लकी अलीलकी अली ने सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर के खिलाफ भड़ास निकाली है. जावेद अख्तर के एक वीडियो को लेकर एक महिला यूजर ने भी जावेद को निशाने पर लिया था. उस महिला यूजर की पोस्ट पर जवाब देते हुए लकी अली ने लिखा, ”जावेद अख्तर जैसे मत बनो, कभी ऑरिजनल नहीं रहे और बेहद घटिया हैं.”
जावेद अख्तर का जो वीडियो चर्चा में बना हुआ है वो किस कार्यक्रम का और कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. उसमें जावेद ने ‘शोले’ फिल्म के सीन को याद करते हुए कहा, ”शोले में एक सीन था जहां धर्मेंद्र शिव जी की मूर्ति के पीछे छिपकर बोलते हैं और हेमा मालिनी सोचती हैं कि शिवजी उनसे बात कर रहे हैं. क्या आज ऐसा सीन संभव है? नहीं, मैं आज ऐसा सीन नहीं लिखूंगा. क्या 1975 में हिंदू नहीं थे? क्या कोई धार्मिक लोग नहीं थे? दरअसल, मैं रिकॉर्ड पर हूं, मैं ये बात यहां नहीं कह रहा हूं. राजू हिरानी और मैं पुणे में एक बड़ी ऑडियंस के सामने थे और मैंने कहा, “मुसलमानों जैसे मत बनो. उन्हें अपने जैसा बनाओ. तुम मुसलमानों जैसे बन रहे हो. ये एक त्रासदी है.”
कौन हैं लकी अली?लकी अली का असली नाम मकसूद अली है. उनका जन्म 19 सितंबर 1958 को मुंबई में हुआ था. लकी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर-कॉमेडियन रहे महमूद अली के बेटे हैं. लकी ‘ओ सनम’, ‘जाने क्या ढूंढता है’, ‘ना तुम जानो ना हम’, ‘हैरत’ और ‘आ भी जा सनम’ जैसे पॉपुलर गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं.