Bhai Dooj 2025 Wishes in Hindi: भाई-बहन का रिश्ता है अटूट…भाई दूज पर अपनों को भेजें ये दिल छू लेने वाले संदेश
TV9 Bharatvarsh October 23, 2025 03:42 PM

Bhai Dooj 2025 Wishes in Hindi: भाई-बहन का रिश्ता सबसे रिश्ते में बड़ा ही अनमोल होता है. इस रिश्ते में प्यार, लड़ाई, नोक-झोक और एक गहरा विश्वास छिपा होता है. पूरे साल भले भी भाई-बहन एक दूसरे को कितना भी टंग कर लें. लेकिन दिल से हमेशा एक दूसरे को चिंता करते हैं और ढेर सारा प्यार भी. भारतीय संस्कृति में भाई-बहन के रिश्ते और मजबूत बनाने के लिए कई त्योहार भी मनाए जाते हैं, जिसमें से एक है भाई दूज का पर्व. इस खास त्योहार को भाई-बहन के रिश्ते का पर्व कहा जाता है. ये दिवाली के 2 दिन बाद मनाया जाता है.

इस दिन बहन भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी ऊम और खुशहाल जीवन की कामना करती है. इसके बदले भाई भी अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है. इस खास पर्व पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने का भी रिवाज है. लेकिन सिर्फ हैप्पी भाई दूज कहना ही काफी नहीं है. आप कुछ अलग अंदाज में अपनों को विश कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ शानदार शुभकामना विशेज.

ये भी पढ़ें:Happy Dhanteras 2025 wishes : मां लक्ष्मी आपके द्वार आएं अपनों को इन कोट्स और मैसेज से भेजें धनतेरस की शुभकामनाएं

1. भाई-बहन रिश्ता है अनमोल
भईया के प्यार है बड़ा मोल
आपके जीवन में आए खूब खुशियां
बस यही है मेरे लिए आपकी दुआ
हैप्पी भाई दूज !!

2.सजा दूं मैं तेरी ये कलाई
रक्षा का वचन भी निभाना
तू मेरे लिए है सारी दुनिया
मेरे लिए तू है मेरा सारा जमाना
भाई दूज की शुभकामनाएं !!

3.भाई-बहन का रिश्ता है सबसे प्यारा
लड़ते-झगड़ते निकालते हैं सारा दिन
मुसीबत आने पर देते एक दूसरे का साथ
भाई-बहन का रिश्ता है अलग अहसास !!
हैप्पी भाई दूज !

4.माथे पर तिलक लगाऊं
तेरे लिए बस दुआए करती जाऊं
भईया तुम मेरे सबकुछ हो
तेरे जीवन को मैं खुशियों से महकाऊं
भाई दूज की शुभकामनाएं !!

5.भाई-बहन का रिश्ता है अटूट
हर जन्म ये रिश्ता बना रहे
भाई दूज की शुभ बेला पर
खुशियों से जीवन सजता रहे !!

6.मेरा भाई मेरी जान है
मुझे तुझ पर बहुत नाज है
सच्चे मन से तुझे माना है
मेरे लिए तू खुशियों का खजाना है
हैप्पी भाई दूज !!

7. रिश्ता भाई-बहन का सबसे खास
इसमें छुपा है ढेर सारा विश्वास
इस भाई दूज पर यही शुभकामना है
भाई रहे हमेशा उव्वल और खुशहाल
हैप्पी भाई दूज !!

8.भाई दूज का त्योहार आया है
साथ ढेरों खुशियां लाया है
मां लक्ष्मी का सदा रहे आशीर्वाद
भाई-बहन का रिश्ता है बहुत खास
हैप्पी भाई दूज !!

9. छोटा हो या बड़ा, भाई तो भाई है,
बहन का प्यारा साथी और साया है,
हर जन्म मुझे तू ही भाई मिले
यही दुआ है मेरी मां लक्ष्मी से
हैप्पी भाई दूज !!

10. तिलक के रंग से सजे माथा
भाई-बहन का बंधन है सबसे प्यारा
भाई दूज पर यही शुभकामना
हैप्पी भाई दूज!!

भाई दूज का महत्व

भाई दूज का त्योहार भाई बहन के रिश्ते की पवित्रता और मजबूती का प्रतीक है. इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. भाई भी अपने बहन की रक्षा करने का वादा करता है. ये पर्व भाई बहन के रिश्ते के बीच की गहराई और विश्वास को दर्शाता है. ये पर्व इसलिए भी खास है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि, बहन द्वारा किया गया तिलक और दी गई दुआएं भाई के जीवन में सुख-समृद्धि लाती हैं और दुखों को दूर करती हैं. इस बार ये त्योहार 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Diwali 2025 Shayari : शायराना अंदाज में करें दिवाली विश, ये पुरानी शायरियां छू लेंगी दिल

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.