नई नवेली दुल्हन को पति ने तोहफे में दी छोटे साइट` की ब्रा, पत्नी ने गुस्से में आकर उठाया यह कदम
Himachali Khabar Hindi October 24, 2025 04:42 PM

एक नई नवेली दुल्हन को पति की ओर से दिया गया तोहफा पसंद नहीं आया। जिसके कारण पत्नी ने पति से पहले खूब लड़ाई की और  बाद में तलाक लेने की इच्छा जाहिर की। खबर के अनुसार पति ने अपनी पत्नी को ब्रा दी थी। लेकिन इस ब्रा का साइज छोटा निकला। जिसके कारण पत्नी को गुस्सा आ गया और उसने पति से तलाक लेने का फैसला कर लिया। ये अजीबोगरीब मामला चीन देश का है और हर जगह इस खबर की खूब चर्चा हो रही है।

मीडिया के अनुसार चीन के दक्षिण-पश्चिम इलाके गुइझाउ प्रांत में रहने वाले लुओ और यांग की कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। ये शादी दोनों की मर्जी से करवाई गई थी। शादी के बाद इन दोनों ने एक पार्टी का आयोजन परिवार व दोस्तों के लिए किया था। लेकिन पार्टी के दौरान ही लुओ और यांग के बीच लड़ाई हो गई। लड़ाई करते हुए पत्नी ने पार्टी की सारी लाइट भी बंद कर दी और सबके सामने पति से तलाक मांग लिया। पति और पत्नी की लड़ाई की वजह पार्टी में आए किसी भी मेहमान को समझ नहीं आए।

बाद में जब पत्नी शांत हुई, तो उससे लड़ाई की वजह पूछी गई। जिसपर पत्नी ने कहा कि उसे ब्रा गिफ्ट की गई है, जिसका साइट छोटा है। पति की ओर से छोटे साइज की ब्रा देना उसे अपमानजनक लगा है। पत्नी ने कहा कि पति को मेरा साइज पता था, लेकिन इसके बावजूद उसने मुझे छोटी ब्रा गिफ्ट की।

पत्नी के मुताबिक शादी के शुरुआति दिनों में अगर पति उसकी छोटी-छोटी चीजों का ख्याल नहीं रख सकता है। तो आगे जाकर क्या करेंगा। इसलिए उसने तलाक लेने का फैसला किया है। इस मामले में लड़की के परिवार की भी प्रतिक्रिया आई है और लड़की के घर वालों ने अपनी बेटी का साथ दिया है। परिवार वालों का कहना है कि उनकी बेटी का गुस्सा एकदम सही और उसे गुस्सा होने का पूरा हक है। लड़की के परिवार वालों ने भी रिश्ता तोड़ने की बात कही है। परिवार वालों का कहना है कि अभी दूल्हे के घरवालों की ओर से एक पार्टी दी जानी है। जिसमें वो हिस्सा नहीं लेगें।

वहीं इस पूरे मामले पर पति का कहना है कि गलती से वो दो साइज छोटी ब्रा ले आया। पति के अनुसार उसने जानबूझकर ऐसा नहीं किया है और ये लोग छोटी बात पर हंगामा कर रहे हैं। वहीं पार्टी के दौरान दोनों के बीच हुई लड़ाई की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और हर कोई पत्नी के पक्ष में कमेंट कर रहा है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.